trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02022849
Home >>Zee Salaam ख़बरें

INDIA Bloc Protest: आज देश भर में प्रोटेस्ट करेंगे अपोजीशन लीडर, जानें क्या है मामला?

INDIA Bloc Nationwide Protest: देशभर में आज अपोजीशन लीडरान प्रोटेस्ट करने वाले हैं. राहुल गांधी और मल्लिकाअर्जुन खड़गे जंतर-मतर पर लोगों को खिताब भी करेंगे. पढ़ें पूरी डिटेल

Advertisement
INDIA Bloc Protest: आज देश भर में प्रोटेस्ट करेंगे अपोजीशन लीडर, जानें क्या है मामला?
Sami Siddiqui |Updated: Dec 22, 2023, 11:09 AM IST
Share

INDIA Bloc Nationwide Protest Today: विपक्ष के नेतृत्व वाले भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक के नेता आज सड़कों पर उतरने वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और गठबंधन के अन्य सदस्य सुबह 11 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन को संबोधित करेंगे.

क्यों हो रहा है यह प्रदर्शन?

विंटर सेशन के दौरान "अलोकतांत्रिक तरीके" से संसद से ऐतिहासिक संख्या में सांसदों के निलंबन के विरोध में अपोजीशन पार्टीज ये प्रोटेस्ट कर रही हैं. इस धरने को लेकर खरगे ने कहा,"सभी जिला मुख्यालयों पर एक राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन भी निर्धारित किया गया है.

कब शुरू हुआ संसद से निलंबन?

13 दिसंबर को पार्लियामेंट में घुसकर कुछ लोगों ने हंगामा किया और कलर बॉम्ब जलाए. जिसका विरोध अपोजीशन करता आया है. आरोप लगे कि एक बीजेपी नेता ने उन्हें पार्लियामेंट का विजिटर पास दिलवाया था. इस मसले के बाद अपोजीशन इस मसले में अमित शाह के बयान की मांग कर रहा था. तभी से अपोजीशन लीडरान के निलंबन की सीरीज शुरू हुई. सेशन के अनिश्चित काल के खत्म से पहले, तीन और विपक्षी सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया, जिससे निलंबन की कुल तादाद रिकॉर्ड तोड़ 146 हो गई.

गुरुवार को निलंबित सांसदों सहित विपक्षी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के कदम के विरोध में संसद से विजय चौक तक मार्च किया. पहले विरोध प्रदर्शन के दौरान, खड़गे ने सरकार से 'लोकतांत्रिक तरीके से व्यवहार करने' का गुजारिश की, आरोप लगाया कि भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, “संसद एक बड़ी पंचायत है. संसद में नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गृह मंत्री शाह और प्रधान मंत्री मोदी सुरक्षा उल्लंघन के बारे में अवगत कराने के लिए सदन में नहीं आए. उन्होंने उन मुद्दों के बारे में बात की जिन पर सदन के अंदर और बाहर बात होनी चाहिए.''

Read More
{}{}