trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02752328
Home >>Zee Salaam ख़बरें

सीजफायर के लिए पाक ने भारत के इस अफसर को किया था फोन; विक्रम मिस्री ने किया खुलासा !

India pakistan ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने सीजफायर के पहले पाकिस्तान के तरफ से भारत को फोन करने और सीजफायर के लिए अपील करने की पूरी कहानी बता दी है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Advertisement
सीजफायर के लिए पाक ने भारत के इस अफसर को किया था फोन; विक्रम मिस्री ने किया खुलासा !
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 10, 2025, 08:10 PM IST
Share

India pakistan ceasefire: भारत और पाकिस्ता ने बीच पिछले कई दिनों से चल रहा तनाव खत्म होने लगा है. दोनों मुल्कों में सीजफायर को लेकर समहति बन गई है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने आज यानी शनिनार 10 मई को दी है. साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि सीजफायर के लिए पाकिस्तान के तरफ से पहल की गई है. 

दरअसल, शनिवार 10 मई यानी आज दोपहर के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने एक प्रेस ब्रिफ किया है, जिसमें उन्होंने दोनों मुल्कों के बीच सीजफायर लागू होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि आज शाम 5 बचे से दोनों मुल्कों के बीच सीजफायर लागू हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के तरफ से सीजफायर की पहल का जिक्र करते हुए कहा कि आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान के डाइरेक्टर जेनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन ने भारत के जाइरेक्टर जेनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन को कॉल किया, और दोनों तरफ से हो रहे गोलीबारी, हवाई हमले और समुंदरी कार्रवाई को रोकने की अपील की.

पाकिस्तान के DGMO ने फोन पर की थी ये अपील 
दोनों तरफ से DGMO के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है, साथ ही विक्रम मिस्री ने इस बात की भी जानकारी दी है कि आगामी 12 मई को एक बार फिर दोनों DGMO के बीच बातचीत होगी. बता दें कि भारत-पाक तनाव को कम करने और दोनों के बीच सीजफायर लागू करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने मध्यस्थ के तौर पर अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दोनों मुल्कों के बीच सीजफायर की जानकारी दी है. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखला गया था पाकिस्तान !
गौरतलब है कि भारत ने गुजिश्ता 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकवादी ठिकाने पर हमले करके 22 अप्रैल को हुई पहलगाम में आतंकी हमले का बदला लिया था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों मुल्कों के बीच जंग के आसार बढ़ गए थे. साथ ही दोनों मुल्क एक दूसरे पर ड्रोन से अटैक भी कर रहे थे. 

 

Read More
{}{}