Pakistan on Indus Water treaty: बिते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमला के बाद भारत ने सख्त एक्शन लेते हुए सिंधू जल समझौते को स्थगित कर दिया. अब पाकिस्तान को सिंधु नदी के पानी बिना अपनी बरबादी दिखाई दे रही है. इस बात को खुद पाकिस्तान के एक सीनेटर (सांसद) सैयद अली जफर ने पाकिस्तान के सीनेट (संसद भवन) में कहा है. उन्होंने कहा के कि इस वक्त पाकिस्तान के उपर वाटर बम पड़ा हुआ है, जिसे हमे नष्ट करना है.
दरअसल, सिंधू जल समझौते को स्थगित करने से पाकिस्तान को काफी नुकसान हो राहा है, इस बात की तसदीक पाकिस्तान के सिनेटर सैयद अली जफर ने 23 मई को वहां के संसद भवन में एक बयान देते हुए कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान इस जल संकट को खत्म नहीं करेगा तो पाकिस्तान प्यासा मर जाएगा.
अली जफर ने सिंधू नदी को पाकिस्तान का लाइफ लाइन बताया है. बिनासिंधु नदी के पाकिस्तान तुरंत खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की 90 परसेंट जल आपूर्ती सिंधु नदी से होती है. पाकिस्तान के 10 में से 9 व्यक्ति की जिवन इसी नदी के पानी पर अधारित है. यही नहीं पाकिस्तान की 90 परसेंट खेती सिंधु नदी के पानी पर ही टिकी हुई है. इसी लिए अली जफर ने भारत के इस कदम को पाकिस्तान के लिए वॉटर बम बताया है.
पाकिस्तानी सीनेटर अली जफर के मुताबिक पाकिस्तान के जितने भी पावर प्रोजेक्ट हैं, वे सिंदु नदी के पानी पर हीं बने हुए है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान के लिए सिंधू नदी का पानी कितना ज्यादा अहमियत रखता है, और भारत ने इसे बंद करके पाकिस्तान को दिन में तारे दिखा दिया है.
गौरतलब है कि भारत ने गुजिश्ता 23 अप्रैल को दोनों मुल्कों के तनाव के बीच एक बड़ा फैसला लेते हुए सिंधु नदी समझौते को स्थगित कर दिया, जिसके बाद सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों पर स्थित बांधों से पानी के प्रवाह को नियंत्रित करना शुरू कर दिया गया. इस कार्रवाई से पाकिस्तान डरा हुआ है. हालांकि दोनों मुल्कों के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया है. लेकिन भारत ने अभीतक सिंधु समझौते पर लिए गए अपने फैसले से पीछे नहीं हटा है. भारत ने साफ कर दिया है कि भारत से खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा.