trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02828209
Home >>Zee Salaam ख़बरें

इस मुस्लिम मुल्क में दहशतगर्दों ने भारतीय नागरिक का किया अपहरण, की ये बड़ी डिमांड

Odisha News: अफ्रीका के माली में तीन भारतीय नागरिकों को अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी समूह ने अगवा कर लिया है. अगवा हुए भारतियों में एक ओडिसा के रहने वाले शख्स भी है. परिवार वालों ने जल्द रिहाई की गुजारिश की है. साथ ही इस मामले पर विदेश मंत्रालय भी एक्टिव हो गया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
इस मुस्लिम मुल्क में दहशतगर्दों ने भारतीय नागरिक का किया अपहरण, की ये बड़ी डिमांड
Zeeshan Alam|Updated: Jul 06, 2025, 09:36 AM IST
Share

Odisha News: पश्चिम अफ्रीका के माली में अल-कायदा से जुड़े टेररिस्ट ग्रुप के जरिये तीन भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया गया है. अगवा हुए लोगों में से एक ओडिसा के रहने वेंकटरम नाम का शख्स है, जो माली में एक ब्लू स्टार सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करता था. वेंकटरमन के परिवार वालों ने इस बात की जानकारी दी है. इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने पश्चिम अफरीका के देश माली के अफसरों से गुजारिश की है कि भारतीय मजदूरों की सुरक्षा के साथ बचाव सुनिश्चित किया जाए. 

ओडिसा के गंजम जिले के रहने वाले पी. वेंकटरमन को अफ्रीका के माली देश में अल-कायदा से जुड़े टेररिस्ट ग्रुप जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन ने अगवा कर लिया है. पी. वेंकटरमन के साथ दो अन्य भारतीय नागरिक को भी अगवा किया गया है, लेकिन अभीतक दोनों भारतीयों की पहचान सामने नहीं आई है. (जेएनआईएम) माली में विदेशी कर्मियों और UN फोर्सेस पर हमला करते रहती है. 

पी.वेंकटरमन से संपर्क टूटने के बाद उनके परिवार वालों ने शुक्रवार की शाम पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. वेंकटरमन की विध्वा मां ने बताया है कि 4 जून को ब्लू स्टार के एक अफसर का फोन आया, जिसमें उन्हें दिलासा दिया गया की परेशान होने की कोई बात नहीं है, वेंकटरम फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. बाद में स्थानीय संपर्क और सोशल मीडिया के जरिये वेंकट के परिवार वालों को वेंकट के अगवा होने की जानकारी मिली. 

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
वेंकटरम के परिवार वाले उनकी सुरक्षित रिहाई और वापसी की गुहार लगा रहे हैं. वहीं विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा की है. विदेश मंत्रालय के जिम्मेदार माली के अधिकारियों के संपर्क में हैं और भारतीय नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए अफ्रीकी अधिकारियों से हर संभव प्रयास करने की गुजारिश की गई है.

Read More
{}{}