Uttar Pradesh News: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भारतीय मूल के मेयर उमीदवार ज़ोह्रान ममदानी के बाद एक और भारतीय के अमेरिका में एक मल्टीनेशनल कंपनी में शीर्ष पद पर पहुँचने पर भारत समेत दुनिया भर में चर्चा हो रही है. उत्तर प्रदेश के सबीह खान ने अमेरिका में भारत का नाम रौशन किया है. सबीह खान को एप्पल कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया गया है. सबीह खान वे जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, विलियम्स इस साल अपने ओहदे से रिटायर हो रहे हैं.
भारतीय मूल के सबीह खान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. वह पिछले तीस सालों से एप्पल कंपनी के लिए काम कर रहे हैं. अब सबीह खान को कंपनी का (COO) नियुक्त किया गया है. उन्होंने 1995 में एप्पल कंपनी ज्वाइन किया था. यहां सबीह कंपनी की सप्लाई चैन को मजबूत बनाया और उत्पादन से जुड़े चीजों को भी बेहतर बनाया. यह सबीह की तीस सालों की मेहनत है, जो उन्हें एप्पल कंपनी में COO के पद तक पहुंचाया है.
वहीं, एप्पल के CEO मार्क कूक ने सबीह की जमकर तारीफ की है. मार्क कूक ने सबीह को सप्लाई चेन का मास्टरमाइंड बताया है. उन्होंने कहा कि सबीह एक बेहतर और कमाल का प्लानर है, जिसने एप्पल के प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इसके साथ ही मार्क कूक ने यह भी कहा कि सबीह खान ने सिर्फ एप्पल के प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया बल्कि पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण काम किया है. उन्होंने बताया कि सबीह खान ने एप्पल के 60 परसेंट कार्बन फुटप्रिंट को कम किया है.
गौरतलब है कि सबीह का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में साल 1966 में हुआ था. इनकी प्राथमिक पढ़ाई मुरादाबाद में ही हुई है. बाद में सबीह अपने परिवार के साथ सिंगापुर चले गए. फिलहाल वह अमेरिका में रहते हैं.