Iran Nuclear News: ईरान के एक बड़े अधिकारी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मीटिंग हुई है. इस बैठक में ईरान के परमाणु प्रोग्राम और मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई है.
दरअसल, बीते रविवार (20 जुलाई) के रूस के मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के मुख्य एडवाइजर अली लारीजानी के बीच एक बैठक हुई. इस बात की जानकारी रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दी है. उन्होंने बताया कि पुतिन और अली लारीजानी के बीच एक अघोषित बैठक हुई है. उन्होंने बताया कि लारीजानी ने पुतिन के सामने मिडिल ईस्ट बिगड़ते हालात और ईरानी परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी स्थिति का आकलन प्रस्तुत किया. दिमित्री पेसकोव के मुताबिक इस बैठक के दौरान पुतिन ने मिडील ईस्ट की बिगड़ते में स्थिति को स्थिर करने और ईरानी परमाणु प्रोग्राम के राजनीतिक समाधान पर अपनी राय व्यक्त की है.
बता दें कि पिछले हफ्ते एक अमेरिकी समाचार एजेंसी ने यह दावा किया था कि पुतिन ने ईरान को परमाणु संवर्धन रोकने के लिए प्रोत्साहित किया है. हालांकि इस खबर को रूस ने सिरे से खारिज कर दिया और रूस की ओर से कहा गया कि रूस ने ईरान से ऐसी कोई पेशकश नहीं की है. इन खबरों के बीच पुतिन और ईरानी सुप्रीम लीडर के मुख्य एडवाइजर के बीच परमाणु प्रोग्राम के मुद्दे पर बैठक अहम हो जाता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान, तीन यूरोपीय देशों ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के साथ परमाणु प्रोग्राम पर बातचीत के लिए सहमत हो गया है. ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी आने वाले दिनों में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नए सिरे से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं.
ईरान अपने परमाणु प्रोग्राम को किसी कीमत पर बंद करने को तैयार नहीं है. ईरान इस बात को बार-बार दोहराया है कि उनका परमाणु प्रोग्राम शांतिपूर्ण है. ईरान का दावा करता है कि उनका परमाणु प्रोग्राम सिविलियन उपयोग के लिए है. वहीं, अमेरिका, इजरायल समेत ज्यादातर यूरिपीय देशों का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार बनाना चाहता है.