Mangal Pandey on Saugat-e-Modi kit: इस्लाम मजहब का सबसे पाक महीना रमजान चल रहा है. इस पाक महीने में पीएम मोदी ने 'सौगात-ए-मोदी' किट देकर बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. इस किट को लेकर देश में सियासी बवाल मच गया है और विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. वहीं, ईद के मौके पर बिहार बीजेपी से गरीब मुस्लिम परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचानी शुरू कर दी. पटना के हाईकोर्ट स्थित मजार परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद का तोहफा 'सौगात-ए-मोदी' किट दिया गया. इस बीच बिहार के मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि इसका मैसेज साफ और स्पष्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' तो सबका जो साथ है, यही है. हम सबके साथ हैं. सभी धर्म के लोगों की खुशी में हम उनके साथ हैं. अगर भाजपा का ये फार्मूला हिट रहा तो निश्चित तौर पर राजद का पारम्परिक वोट बैंक मुस्लिम भाजपा की तरफ रुख कर सकते हैं. खासकर पसमांदा तबका जो अबतक राजद ये JDU के साथ है, उसमें भाजपा सेंध लगाने में कामयाब हो सकती है.
पीएम मोदी के तारीफ में पढ़े कसीदे
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "ईद के अवसर पर अल्पसंख्यक परिवारों को प्रधानमंत्री अपनी सौगात भेज रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी तो बार-बार कहते हैं कि 140 करोड़ भारतवासी उनके परिवार के सदस्य हैं. जब, जहां खुशी होती है, प्रधानमंत्री मोदी शरीक होते हैं."
मुस्लिम सांसद ने क्या कहा?
वहीं, सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, "सब कुछ इसलिए हो रहा है क्योंकि बिहार में इलेक्शन हैं. अगर बीजेपी मुसलमानों के लिए कुछ कर सकती है, उन्हें न्याय दे, उन्हें उनका हक दे, यही सबसे बड़ा तोहफा होगा. साथ ही राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "प्रधानमंत्री को हर जगह अपनी तस्वीर छपवाने की आदत है. उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र को छोड़कर हर जगह अपनी तस्वीर छपवाई है. इसे तोहफा कहने से पहले आपको भी दुख होना चाहिए. यह राजतंत्र नहीं, लोकतंत्र है. अगर वह खुद को राजा समझने लगे हैं, तो मैं क्या कह सकता हूं? ऐसा लगता है कि वह दिल्ली में सरकार नहीं, बल्कि सल्तनत चला रहे हैं.
बिहार के मुस्लिम वोटर्स साधने की है तैयारी
गौरतलब है कि बिहार में इस साल के आखिर में इलेक्शन होने है और चुनाव की तैयारी में सभी दल जुट गए हैं और वोटर्स को लुभाने के लिए नए-नए वादे कर रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीब वोटर्स को लुभाने के लिए 'सौगात-ए-मोदी' किट देने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत बीजेपी पूरे देश में मुस्लिम समाज के लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें सौगात-ए-मोदी' किट देंगे. वहीं, यह किट बिहार में सबसे बांटा गया है.
किट में क्या है
32 हजार बीजेपी कार्यकर्ता देश की 32 हजार मस्जिदों के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक ये किट पहुंचाएंगे. इसके लिए हर मस्जिद से 100 लोगों की मदद करने का लक्ष्य रखा गया है. सौगात-ए-मोदी किट में कपड़े और खाने-पीने का सामान है. इसमें महिलाओं के लिए सूट, पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा, दाल, चीनी, चावल, सेंवई, सरसों का तेल, कपड़े, ड्राई फ्रूट्स, खजूर शामिल हैं. हर किट की कीमत करीब ₹500-₹600 बताई जा रही है.