Syria News: सीरिया में एक बार फिर से ISIS ने आतंकी हमला शुरू कर दिया है. वहां की मौजूदा जूलानी सरकार के खिलाफ ISIS का एक विंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. दावा है कि सीरिया से बसर अल असद सरकार के पतन के बाद और जूलानी सरकार आने के बाद सीरिया में ISIS का यह पहला हमला है. हालांकि इस हमले पर सीरियन सरकार की ओर से अभीतक कोई प्रतिक्रिया या बयान नहीं आया है.
दरअसल, ISIS का एक विंग ISIL जो इराक, सीरिया के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देती है. ISIL ने गुरुवार 29 मई को एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके लड़ाके दक्षिणी सीरिया में मौजूदा तहरीक अल साम सरकार के खिलाफ एक अटैक को अंजाम दिया. स्टेटमेंट के मुताबिक यह हमला एक एक्सप्लोसिनव (विस्फोटक पदार्थ) मदद से की गई है.
बता दें कि ISIL के लड़ाकों ने दक्षिणी सीरिया के अल-सफा के रेगिस्तानी क्षेत्र में एक्सप्लोसिव प्लांट किया था, जिसकी मदद से उन्होंने सीरिया की मौजूदा आर्मी के एक वाहन पर हमला किया. इस अटैक में सीरियन आर्मी के 7 जवान मारे गए हैं, और कई घायल हैं. यह अटैक गुजिश्ता 22 मई को हुई थी, और ISIL ने इसकी जिम्मेदारी 30 मई को ली है.
गौरतलब है कि साल 2024 के दिसंबर महीने में जुलानी के अगुवाई में HTS ने सीरिया पर कब्जा कर लिया. साथ ही वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सीरिया छोड़कर भागना पड़ा था. फिलहाल सीरिया की बाग-डोर जुलानी के हाथों में है,जिसे अमेरिका समेत UN ने भी आतंकवादी घोषित किया था. लेकिन हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने जुलानी से मुलाकात की है.