Lebanon Ceasefire Deal: लेबनान में पिछले 14 महीने से चल रहा युद्ध अब खत्म हो जाएगा. इजरायल हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर के लिए राजी हो गया है. इस डील के बाद इजरायली फौज की लेबनान से 60 दिनों के भीतर वापसी हो जाएगी. इसका मतलब यह है कि अब लेबनान के बच्चे अपने दिन की शुरुआत बम धमाकों से नहीं, बल्कि चिड़ियों की चहचहाहट से करेंगे. अब लोग वहां चैन की नींद सो सकेंगे.
इजरायली पीएम ने किया सीजफायर का ऐलान
दरअसल, इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि वह सीजफायर के एक प्रस्ताव को मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के पास भेजेंगे, जिससे करीब 14 महीने से जारी लड़ाई का अंत होने वाला है. नेतन्याहू ने सीजफायर डील का ऐलान करते हुए कहा कि प्रस्ताव पर मतदान 27 नवंबर की देर शाम को होने की उम्मीद है.
गाजा जंग पर नहीं पड़ेगा असर
हालांकि यह फौरन स्पष्ट नहीं था कि सीजफायर कब प्रभावी होगा और समझौते की सटीक शर्तें के बारे में भी जानकारी नहीं दी गई है. इस समझौते से गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिसके खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.
सीजफायर में फ्रांस और अमेरिका का हाथ
यह सीजफायर समझौता अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से हुआ है. इसमें इजरायल की सभी चिंताओं को दूर करने की बात कही गई है. इसके बावजूद इजरायल इस युद्ध विराम को स्वीकार नहीं कर रहा है. अब आखिरकार अमेरिका और पश्चिमी देशों के गुजारिश पर वह मंगलवार को इसे मानने को तैयार हो गया है.
अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत
गाजा युद्ध शुरू होते ही हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच लड़ाई शुरू हो गई. दोनों ने एक दूसरे पर हमले शुरू कर दिए. गाजा युद्ध के एक साल बाद 8 अक्टूबर 2024 को इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर बमबारी की, जिसमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह समेत कई लोगों की मौत हो गई. इसके बाद हिजबुल्लाह और इजरायल ने एक दूसरे के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया. इजरायली हमले अब तक 3,768 लेबनानी नागरिकों की मौत हो गई है. जबकि 15,699 जख्मी हुए हैं. वहीं, गाजा में अब तक 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.