trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02819228
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Israeli सेना को मिला था नेतन्याहू से फिलिस्तीनियों पर इस बर्बरता का आदेश, रिपोर्ट से खुले सारे राज़

Gaza Israel War: इजरयाली बमबारी की वजह से गाजा में मानवीय संकट उतपन्न हो गयी है. यहां के लोग पूरी तरह बाहर से आने वाली मानवीय सहायता पर निर्भर हैं. लेकिन इजरायली फौज मानवीय सहायता लेने आए गाजावासियों पर गोलीबारी कर रही है. एक इजरायली अखबार ने यह खुलासा किया है कि इजरायली फौज (IDF) को मानवीय सहायता लेने आए लोगों पर गोलीबारी करने की आदेश दिया गया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
Israeli सेना को मिला था नेतन्याहू से फिलिस्तीनियों पर इस बर्बरता का आदेश, रिपोर्ट से खुले सारे राज़
Zeeshan Alam|Updated: Jun 28, 2025, 01:13 PM IST
Share

Gaza Israel War: गाजा में इजरायली फौज (IDF) मानवीय सहायता लेने आए लोगों पर गोलीबारी कर रही है. इजरायल के ही एक अखबार ने इजरायली सेना की पोल खोल दी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायली फौज को गाजा में मानवीय सहायता लेने आए लोगों पर गोलीबारी करने का आदेश दिए गए हैं. हालांकि इजरायली पीए नेतन्याहू ने इस खबर को गलत बताया है. 

दरअसल, इजरायल की एक अखबार हाआरेत्ज़ ने चौंका देने वाला खुलासा किया है. हाआरेत्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली फौज के कुछ जवानों ने बताया कि उन्हें, मानवीय सहायता लेने आए आम लोगों पर गोलीबारी करने का आदेश दिए गए हैं. हालांकि इजरायली पीएम नेतन्याहू ने इस बात से इंकार कर दिया है और हाआरेत्ज़ की रिपोर्ट को गलत बताया है. 

UNRW ने क्या कहा
वहीं, फिलिस्तीनी रिफ्यूजी के लिए काम करने वाली संस्था  UNRW ने दावा किया है कि अमेरिका और इजरायल द्वारा संचालित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन मानवीय सहायता वितरण करने वाली जगह को किलिंग फिल्ड बना दी है. क्योंकि मानवीय सहायता लेने आए लोगों पर प्रतिदिन गोलीबारी की घटना हो रही है और आम लोग मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 से अभीतक इजरायली हमलों में 56 हजार से ज्यादा फिलिस्तीन गाजा में मारे जा चुके हैं और लाखों घायल हुए हैं. 

गौरतलब है कि गाजा में मानवीय संकट अपने चरम पर है. लोगों के पास खाने के लिए आनाज नहीं. ऐसे में गाजा में मानवीय सहायता वितरण के लिए UN के संगठन काम करते थे. लेकिन इजरयाल ने गाजा में मानवीय सहायता वितरण का जिम्मा खुद अपने हाथों में ले लिया. ग़ाज़ा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन नाम की संगठन गाजा में मानवीय सहयाता बाटने का काम कर रही है. इसे इजरयाल और अमेरिका मिलकर संचालित कर रहे हैं. लेकिन इजरयाली फौज मानवीय सहायता लेने आए गाजा के आम लोगों पर गोलीबारी कर रही है. यह खुलासा इजरायल की अखबार हाआरेत्ज़ की रिपोर्ट से हुई है. 

Read More
{}{}