trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02843387
Home >>Zee Salaam ख़बरें

गाजा के बाद इस अरब देश पर इजरायल ने किया भीषण हमला, रक्षा मंत्रालय को बनाया निशाना

Israel attack on Damascus: इजरायल ने सीरिया की राजधानील दमिश्क में घुसकर वहां की रक्षा मंत्रालय को हवाई हमला करके नष्ट कर दिया है. एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने कहा है कि IDF ने दमिश्क में मिलिट्री हेडक्वार्टर के एंट्रेंस गेट को धवस्त कर दिया है और राष्ट्रपति भवन के पास एक दीगर भौजी ठिकाने को निशाना बनाया गया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
गाजा के बाद इस अरब देश पर इजरायल ने किया भीषण हमला, रक्षा मंत्रालय को बनाया निशाना
Zeeshan Alam|Updated: Jul 17, 2025, 07:05 AM IST
Share

Israel attack on Damascus: इजरायल ने सीरिया के राजधानी दमिश्क में भीषण बमबारी किया है. यहां सीरिया के रक्षा पर और राष्ट्रपति भवन के पास इजरायल के तरफ से जोरदार हमला किया गया है. इस हमले 5 सीरियान सुरक्षा बलों के जवानों की मौत हो गई है. सीरिया की जुलानी सरकार ने इस हमले की मजम्मत करते हुए एक बयान जारी की है.  बयान में इस हमले को उकसावे वाली कार्रवाई बताया गया है और कहा गया है कि सीरिया को अपने जनता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. 

दरअसल, दक्षिणी सीरिया के स्वेदा शहर में ड्रूज़ कबीले और सीरियाई आर्मी के बीच बीते सोमवार से खूनी झड़प चल रही है. इस बीच इजरायल ने सीरिया पर हमले शुरू कर दिए हैं. इससे पहले IDF ने स्वेदा इलाके में सीरियाई सैनिकों के टैंक पर हमला किया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि सीरियाई आर्मी ड्रूज़ कबीले को अकेला छोड़ दें वरना IDF के हमले जारी रहेंगे. 

IDF ने सीरिया को चेतावनी देने के कुछ ही घंटे बाद, बुधवार को दिन के उजाले में सीरिया की रक्षा मंत्रालय पर भीषण हवाई हमला करके उस इमारत को खंडहर में तबदील कर दिया है. IDF पहले दक्षिणी सीरिया से लगे सीमा पर बमबारी कर रहा था, अब वह सीरिया की राजधानी पर बमबारी कर रहा है.  एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने कहा है कि IDF ने दमिश्क में मिलिट्री हेडक्वार्टर के एंट्रेंस गेट को धवस्त कर दिया है और राष्ट्रपति भवन के पास एक दीगर भौजी ठिकाने को निशाना बनाया गया है. 

सीरियन मानवाधिकार संगठन के मुताबिक इस झड़प में अबतक 169 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इजरायल इन हमलों के पीछे यह तर्क दे रहा है कि वह सीरिया में अल्पसंख्यक ड्रूज़ कबीले की रक्षा कर रहा है. इससे पहले ईरान, सऊदी अरब समेत कई देशों ने सीरिया पर इजरायली हमले की निंदा की थी. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा था कि सीरिया पर इजरायली हमला सीमा समझौता का उल्लंघन है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीरिया के साथ खड़े होने की अपील की थी. 

Read More
{}{}