trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02801892
Home >>Zee Salaam ख़बरें

गाजा के बाद अब ईरान की बारी? इजराइल ने दी धमकी; 'घर खाली करो, वरना...

Iran Israel War: इजरायल ने ईरान के लोगों को धमकी देते हुए घर खाली करने का निर्देश दिया है. साथ ही इजरायल ने रक्षा मंत्री ने कहा कि तेहरान में मौजूद सैन्य ठिकानों पर हमला किया जाएगा. इसलिए  तेहरान के लोगों को घर खाली कर कहीं और चले जाने का निर्देश दिया गया है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
गाजा के बाद अब ईरान की बारी? इजराइल ने दी धमकी; 'घर खाली करो, वरना...
Zeeshan Alam|Updated: Jun 15, 2025, 04:45 PM IST
Share

Iran Israel War: इजराल के तरफ से ईरान में गुजिश्ता 13 जून को जोरदार हमला किया गया, जिसमें ईरान के वैज्ञानिकों समेत टॉप सैन्य कमांडरों की मौत हो गई. ईरान ने भी इजरायल में मिसाइलों से हमले शुरू कर दिए है. इसी कड़ी में IDF ने ईरान के लोगों को धमकी देते हुए कहा है कि ईरान की जनता अपने घर को छोड़ कही और चले जाएं. इससे पहले इजरायल ने गाजा के लोगों को भी ऐसी ही फरमान सुनाने के बाद वहां तबाही मचाया था.  

IDF ने सोशल मीडिया पर फारसी भाषा में ईरानी लोगों को चेतावनी देते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें ईरान के लोगों चेतावनी देते हुए कहा गाया है कि वह ईरान के सैन्य ठिकाने, हथियार के कारखानों के आस-पास वाले घरों को खाली कर, कहीं और चले जाएं.इजरायली फौज ने कहा है कि इन जगहों पर ईरान के लोगों को मौजूदगी उनके जीवन को खतरे में डाल सकती है. 

इजरायली रक्षा मंत्री यिसरेल काट्ज़ ने कहा है कि उनकी फौज राजधानी तेहरान समेत ईरान के प्रमाणु प्रणाली, और हथियार के ठिकानों को लगातार निशाना बनाते रहीगी. साथ ही ईरान के नेताओं को तानाशाह बताते हुए कहा कि ये लोग खुद तेहरान को बेहरूत में बदल रहे हैं.

बतादें कि इससे पहले ईरायल ने गाजा के लोगों को भी ऐसे ही घर छोड़कर कही और जाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद IDF ने गाजा में सिविल घरों पर बमबारी करना शुरू कर दिया था, इन हमलों में 55 हजार गाजा के आम लोगों की मौत हो गई है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. अब इजरायल ने ईरान के लोगों को भी घर छोड़ कहीं और जाने का निर्देश दिया है. आशंका है कि इजरायली सेना ईरान को अगला गाजा बनाना चाहती है. वहीं, कुछ जानकारों का मानना है कि इजरायल ऐसा इस लिए कर रहा है, ताकि ईरान पर दबाव बनाया जा सके.

Read More
{}{}