trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02842746
Home >>Zee Salaam ख़बरें

सीरिया में इजरायल ने फिर किया बड़ा हमला, HTS से कहा पीछे हटो वरना...

Syria News: इजरायल ने एक बार फिर सीरिया पर हमला शुरू कर दिए हैं. एक हफ्ते के भीतर सीरिया पर इजरायल का यह दूसरा हमला है. इन हमलों में ड्रोन और फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किए जा रहे हैं. साथ ही इजरायली रक्षा मंत्री ने सीरियाई सरकार को बड़ी चेतावनी दे दी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
सीरिया में इजरायल ने फिर किया बड़ा हमला, HTS से कहा पीछे हटो वरना...
Zeeshan Alam|Updated: Jul 16, 2025, 05:09 PM IST
Share

Syria News: सीरिया पर इजरायल ने एक बार फिर से हमला शुरू कर दिया है. साथ ही की सरकारी सेना को चेतावनी दी है कि ड्रूज़ कबीले को अकेला छोड़ दें और अपने लड़ाकों को वापस बुला लें, वरना इजरायली फौज अपने हमले और तेज करेगी. साथ ही इजरायल में ड्र्रूज़ कबीले के बड़े नेता इस जंग को अपने कबीले के लिए अस्तित्व का जंग बताया है. 

दरअसल, सीरिया में ड्रूज़ कबीले और सीरिया की आर्मी के बीच बीते सोमवार को खूनी झड़प शुरू हो गई. इस घटना के बाद इजरायल ने सीरियाई सेना के टैंक पर हवाई हमले किए और कहा कि वह ड्रज़ कबीले को अकेले नहीं छोड़ सकता. हालांकि सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को सीजफायर घोषित कर दिया था, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद फिर से हमले शुरू हो गए. इसी कड़ी इजरायल ने भी दोबारा हवाई हमला किया है. इसके साथ ही इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने बुधवार को सीरियाई के जुलानी सरकार को धमकी देते हुए कहा कि वह ड्रूज़ को अकेला छोड़ दें. काट्ज ने यह भी कहा कि जब तक सीरियाई सेना पीछे नहीं हट जाते, तब तक IDF के तरफ से हमले होते रहेंगे. 

वहीं, इजरायली सेना ने कहा है कि वह सीरिया से लगे सीमा पर अपने सैनिकों को मजबूत कर रहा है. इज़रायल में ड्रूज़ समुदाय के प्रमुख, शेख मोवाफ़क तारिफ़ ने बुधवार को एक बड़ा बयान देते हुए इस झड़प को ड्रूज़ कबीले के लिए अस्तित्व की लड़ाई बताया है. इजरायली हमले से सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम मुल्क नाराज हैं. सऊदी अरब ने बयान जारी करके इजरायली हमले की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने सीरिया पर इजरायली हमले को सीमा समझौता का उल्लंघन बताया है. 

गौरतलब है कि सीरिया के दक्षिणी क्षेत्र में मौजूद स्वेदा शहर में इजरायल समर्थित ड्रूज़ कबीले की बहुलता है. बीते सोमवार को ड्रूज़ कबीले और बेडौइन कबीलों के बीच खूनी झड़प शुरू हो गई. इस झड़प को शांत कराने और इलाके में शांति बहाल करने सीरिया की सरकारी सेना पहुंची, लेकिन ड्रूज़ कबीले और सीरिया की आर्मी के बीच झड़प शुरू हो गई. इन झड़प में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई, जिसमें ज्यादातर ड्रूज़ कबीले के लोग हैं. इन सब के बीच इजरायल ने ड्रूज़ कबीले के समर्थन में सीरियाई सैनिकों के टैंक पर हवाई हमेल शुरू कर दिया था. 

Read More
{}{}