Israel Hamas Ceasefire Deal: हमास और इजरायल के बीच दोहा में सीजफायर पर बातचीत चल रही है. इस बीच सीजफायर वार्ता से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. हमास सीजफार वार्ता के तहत 10 इजरायली बंधकों को रिहा करने पर राजी हो गया है. साथ ही हमास ने इजरायल पर गंभीर इल्जाम भी लगा दिया है. हमास ने कहा कि इजरायल के अड़ियल रवैये की वजह से सीजफायर के लिए चल रहा वार्ता और मुश्किल हो रहा है.
हमास ने बीते बुधवार को कहा कि वह गाजा में सीजफायर के लिए चल रहे प्रयासों के तहत 10 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा. फिलिस्तीनी ग्रुप ने कहा कि चल रहे सीजफायर वार्ता में कई अड़चनें हैं. फिलिस्तीनी ग्रुप ने कहा कि गाजा में मानवीय सहायता का प्रवाह, गाजा पट्टी से IDF की वापसी और स्थायी सीजफायर की गारंटी, जैसी शर्तें सीजफायर के लिए अड़चन बन रही है. हमास के तरफ से स्थायी सीजफायर की मांग की जाती रही है.
वहीं, इज़राइल के सैन्य प्रमुख ने बीते बुधवार को कहा कि इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष रूप से बंधकों की रिहाई समझौते पर बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि गाजा में सीजफायर समझौते की परिस्थितियां तैयार हो गई हैं. IDF चीफ इयाल ज़मीर ने टी.वी पर एक बयान देते हुए कहा कि इजरायल ने हमास के खिलाफ कई महत्वपूर्ण परिणाम हासिल किए हैं.
इयाल ज़मीर ने कहा कि इजरायल ने हमास के शासन और सैन्य क्षमताओं को भारी नुकसान पहुँचाया है. उन्होंने कहा कि इजरायल ने जो ऑपरेशनल ताकत का प्रदर्शन किया है, उसी की वजह से बंधकों की रिहाई समझौते के लिए परिस्थिति बन पाई है. उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई समझौते को आगे बढ़ाने के लिए प्रस्थिति बन गई है.
गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच कतर के राजधानी दोहा में अप्रत्यक्ष रूप से सीजफायर समझौते पर बातचीत हो रही है. गाजा में सीजफायर समझौते के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद दोनों हमास और इजरायल ने सीजफायर वार्ता के लिए राजी हो गए. राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर प्रस्ताव के मुताबिक इजरायल और हमास के बीच 60 दिनों तक सीजफायर लागू होंगे. हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह 60 दिनों के सीजफायर के बाद गाजा में इजरायली हमले पर रोक लगाएंगे.