trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02721325
Home >>Zee Salaam ख़बरें

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली फौज का बड़ा हमला, टॉप लीडर की मौत

Israel Lebanon Drone Strike: 27 नवंबर 2024 से अमेरिका और फ्रांस द्वारा मध्यस्थता किए गए एक सीजफायर समझौते ने हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच प्रभावी होकर, गाजा पट्टी में युद्ध के कारण शुरू हुए एक साल से अधिक के संघर्ष को समाप्त कर दिया. इस बीच एक बार फिर इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकाने को निशाना बनाया है.

Advertisement
हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली फौज का बड़ा हमला, टॉप लीडर की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 18, 2025, 08:48 AM IST
Share

Israel Lebanon Drone Strike: लेबनान और इजरायल के बीच सीजफायर जारी है. इस दौरान IDF ने कई बार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर एयरस्ट्राईक की. इस बीच नेतन्याहू की फौज ने फिर दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमले किए हैं. इस ड्रोन हमले में हिजबुल्लाह कमांडर मारा गया है. सेना ने बयान जारी कर इस खबर की तस्दीक की है.

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हमले में ब्लिडा क्षेत्र को निशाना बनाया गया, जिसमें अली इबार अल-नबी खादी की मौत हो गई. सेना ने खादी की पहचान म्हाइबिब क्षेत्र में हिजबुल्लाह की सैन्य चौकी के उप प्रमुख के रूप में की थी. इसी बीच, एक अज्ञात लेबनानी सुरक्षा जराए ने सिन्हुआ को बताया कि दक्षिणी लेबनान में गुरुवार को इजरायली ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हमले में मारे गए शख्स की पहचान हिजबुल्लाह सदस्य अली अब्देल नबी हिजाजी के रूप में की गई, जो ब्लिडा गांव का रहने वाला था.

जासूस को मारी टक्कर
लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र और सुरक्षा स्रोतों के मुताबिक, एक शख्स को मोटरसाइकिल चलाते समय टक्कर मारी गई. लेबनानी सेना की एक इकाई ने गुरुवार को ब्लिडा में एक इजरायली जासूसी उपकरण को नष्ट करने की सूचना दी. इसके साथ ही नागरिकों को चेतावनी दी कि वे ऐसे खतरनाक वस्तुओं के पास न जाएं या उन्हें न छूएं, क्योंकि यह जानलेवा हो सकते हैं.

कब हुआ था सीजफायर का ऐलान
गौरतलब है कि 27 नवंबर 2024 से अमेरिका और फ्रांस द्वारा मध्यस्थता किए गए एक सीजफायर समझौते ने हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच प्रभावी होकर, गाजा पट्टी में युद्ध के कारण शुरू हुए एक साल से अधिक के संघर्ष को समाप्त कर दिया. इस समझौते के बावजूद, इजरायली सेना की ओर से कभी-कभी लेबनान में हमले होते रहे हैं। इसको लेकर इजरायली सेना दावा करती है कि ये हमले हिजबुल्लाह द्वारा उत्पन्न खतरों को निष्क्रिय करने के लिए हैं.

Read More
{}{}