Israel Houthi conflict: यमन के हुती ग्रुप ने बीते मंगलवार 1 जुलाई को इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाकर बैलिस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया था. इस हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री ने यमन के हूतियों के खिलाफ भीषण हमला करने की धमकी दी है. हालांकि इजरायल कई बार यमन पर हमला कर चुका है, लेकिन हूती ग्रुप हार मानने को तैयार नहीं है. हूति ग्रुप आए दिन इजरायल पर मिसाइल दागते रहते हैं.
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने ईरान समर्थित हूती ग्रुप पर भीषण हमला करने की धमकी दी है. हाल ही में ईरान-इजरायल के बीच 12 दिनों तक जंग चली थी. रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इस जंग का जिक्र करते हुए कहा कि यमन के हूतियों का भी नसीब ईरान जैसा ही हैं. उन्होंने हूतियों को धमकी देते हुए कहा कि जो कोई भी इजरायल के खिलाफ हाथ उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा. इज़राइल ने हूती ग्रुप को चेतावनी दी है कि अगर इज़राइल पर हमले जारी रहे तो वह नौसेना और फाइटर प्लेन से नाकाबंदी करेगा.
इजरायल काट्ज ने अपने बयान में ईरान को सांप का सिर करार देते हुए कहा कि तेहारन में सांप के सिर पर वार करने के बाद, इजरायल अब यमन में हूतियों पर भी हमला करेगा. हूती ग्रुप के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने मंगलवार की रात एक वीडियों जारी करके बेन गुरियन एयर पोर्ट को निशाना बनाने की जिम्मेदारी ली. हालांकि इजरायली फौज का कहना है कि हूतियों की ओर से दागी गई सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया.
गौरतलब है कि इजरायल गाजा में लगातार फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार रहा है. हूती ग्रुप ने साफ तौर पर कहा है कि जबतक गाजा में इजरायली हमले रूक नहीं जाते तबतक हूती भी इजरायल पर हमला बंद नहीं करेगा.