Israel Iran War Update: इजरायल ने बिते 13 जून को ईरान के खिलाफ ऑपरेशन राइजिंग लायन चलाकर कई सैन्य ठिकानों, शिर्ष कमांडरों समेत वेज्ञानिकों की हत्या कर दी. इस हमले के बाद ईरान जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल के कई शहरों, स्ट्रैटेजिक ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला बोल दिया. इन हमलों में इजरायल के कई लोग मारे गएं, और इमारतों को नुकशान हुआ है. खबर है कि इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्वीर उन जगहों का मुआयना किया है, जिन इलाकों में ईरानी मिसाइलों ने नुकसान पहुंचाया है.
दरअसल, ईरान ने बिते शनिवार 14 जून की रात में इजराल के कई शहरों पर जवाबी हमला किया था. इन हमलों में इजरायल के शहर बैट याम को भी निशाना बनाया गया था, जसमें 6 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई, और कई घायल हैं. आज 15 जून को इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज़ और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्वीर बैट याम शहर में नुसशान वाली जगह का दौरा किया है. इस दौरान दोनों नेताओं ने ईरान पर हमला जारी रखने का संकल्प को दोहराया है.
ईरान के खिलाफ जारी रहेंगे हमले
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई भी इजरायल को घुटनों पर नहीं ला सकता. उन्होंने ईरान को 'सांप' बताते हुए कहा कि इजरायल सांप के सिर को चोट पहुंचाएगा. साथ ही उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायाली की फौज ईरान के सैन्य ठिकानों, मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम, प्रमाणु प्रणाली और वहां की सरकार पर हमला करेगा.
इजराल बना रहा सिविलयन्स को निशाना
वहीं, ईरान ने कहा है कि शुक्रवार (13 जून) से लगातार ईरान पर हो रहे इज़राइली हमले में कम से कम 138 लोग मारे गए हैं, जिनमें बिते शनिवार को 60 लोगों की मौत भी शामिल हैं. ईरान ने इजरायल पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेहरान में एक 14 मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक को इजरायली मिसाइल ने गिरा दिया था. इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गई थी, जसमें आधे बच्चे थे.