Gaza ceasefire Deal: हमास और इजरायल के बीच सीजफायर समझौते पर वार्ता चल रही है, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है. इजरायली अधिकारियों ने बताया है कि इजरायली सीजफायर प्रस्ताव पर हमास ने अपना जवाब मध्यस्थों को सौंप दिया है. इससे पहले बुधवार को इजरायली अधिकारियों ने कहा था कि हमास ने एक हफ्ते पहले पेश किए गए प्रस्ताव पर अभी-तक कोई जवाब नहीं दिया है और पहले से हल किए गए मुद्दों पर नई मांग उठा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते मंगलवार को दोहा में हमास के लीडर्स और कतर, मिस्र के मध्यस्थों के बीच बैठक हुई. इस बैठक में हमास ने इजरायली सीजफायर प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया दी, लेकिन मध्यस्थों ने हमास की प्रतिक्रिया को कमजोर बताया. मध्यस्थों ने हमास के नेताओं को एक नई प्रतिक्रिया मसौदा तैयार करने के लिए कहा था.
एक इज़राइली अधिकारी ने हमास पर गंभीर इल्जाम लगाते हुए कहा कि हमास पहले से सहमत कई मुद्दों पर पीछे हट गया है, जिनमें मानवीय सहायता, 60-दिवसीय सीजफायर और इस दौरान गाजा में इज़राइली सेना की तैनाती, रिहा किए जाने वाले फ़िलिस्तीनी कैदियों की तादाद शामिल है. वहीं, हमास मांग कर रहा है कि गाज़ा पट्टी में सभी मानवीय सहायता सिर्फ संयुक्त राष्ट्र (UN) के देखरेख में ही पहुँचे.
गौरतलब है कि गाजा में इजरायल और अमेरिका समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) के जरिए मानवीय मदद वितरित की जा रही है. साथ ही गाजा में जब से GHF को मानवीय सहायता वितरित करने का जिम्मेदारी दी गई है, तब से 800 से ज्यादा लोगों की मौत मानवीय सहायता केंद्र पर हो गई है. इसी लिए हमास मांग कर रहा है कि गाजा में UN के देखरेख में मानवीय सहायता का वितरण किया जाए.