trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02839240
Home >>Zee Salaam ख़बरें

नेतन्याहू के खिलाफ इजरायल में भारी हंगामा, लोगों ने कर दी ये बड़ी मांग

Israel Gaza War: इजरायली लोगों ने नेतन्याहू के खिलाफ तेल अवीव के सड़कों पर प्रोटेस्ट किया. इस प्रोटेस्ट में हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारियों ने हिस्सा लिया. लोगों ने नेतन्याहू से मांग की है कि हमास के साथ तुरंत होस्टेज डील पर बातचीत हो और इजरायली कैदियों को रिहा करवाया जाए. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
नेतन्याहू के खिलाफ इजरायल में भारी हंगामा, लोगों ने कर दी ये बड़ी मांग
Zeeshan Alam|Updated: Jul 14, 2025, 10:37 AM IST
Share

Israel Gaza War: इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आदेश पर गाजा में लगातार बमबारी हो रही है, लेकिन इसका बिल्कुल उलट इजरायल के लोग जंग नहीं चाहते हैं. इजरायली जनता ने राजधानी तेल अवीव की सड़कों पर प्रोटेस्ट किया है. हजारों प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू से मांग की है कि वह हमास के साथ तुरंत डील करें और इजरायली कैदियों को रिहा कराएं. 

दरअसल, इजरायल की सड़कों पर बीते रविवार को हर हफ्ते की तरह हजारों लोगों ने प्रोटेस्ट किया और सरकार से जल्द होस्टेज डील करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में पोस्टर ले रखे थे, जिसपर "कैदियों की वापसी के बगैर कोई कामयाबी नहीं है" का नारा लिखे हुए था. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शकारियों ने तेलअविव में रविवार के दोपहर और शाम में प्रदर्शन किया. इजरायल का मानना है कि इस वक्त हमास के हिरासत में 50 इजरायली कैदी हैं, जिन में से 20 जिंदा हैं और 30 कैदियों की मौत हो चुकी है. 

बतादें कि हमास और इजरायल के बीच सीजफायर के लिए बातचीत हो रही है. कतर की राजधानी दोहा में इजरायली डेलिगेशन और हमास के अधिकारियों के बीच यह वार्ता चल रही है. कतर इस बातचीत में मध्यस्थता कर रहा है. अमेरिका ने इसी महीने गाजा में सीजफायर कराने का प्रस्ताव रखा था, जिसके मुताबिक गाजा में 60 दिनों के लिए सीजफायर लागू होंगे. इस दौरान कैदियों की अदला-बदली भी होनी है. 

साल 2023 से अबतक हमास और इजरायल के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी हैं. इस बातचीत के नतीजे में दो बार सीजफायर भी हुए. सीजफायर के दौरान दोनों पक्षों के बीच कैदियों की अदला-बदली भी हई, लेकिन इजरायल ने दोनों बार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गाजा में बमबारी शुरू कर दिया. इसीलिए हमास इस सीजफायर वार्ता में स्थायी सीजफायर की मांग कर रहा है. 

Read More
{}{}