trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02504910
Home >>Zee Salaam ख़बरें

भाजपा नेताओं से जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल की मुलाकात पर भड़के प्रियांक खड़गे, दिया बड़ा बयान!

Jagdambika Pal: जगदंबिका पाल के कर्नाटक में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात करने पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि "उस मीटिंग में सिर्फ भाजपा के नेता ही क्यों थे, बाकी लोगों को क्यों नहीं बुलाया गया था. जेपीसी का मतलब है कि वे सदस्य आएं जो समिति का हिस्सा हों ना कि कोई भी यहां तो सिर्फ भाजपा प्रायोजित मीटिंग के लोग आए थे."

Advertisement
भाजपा नेताओं से जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल की मुलाकात पर भड़के प्रियांक खड़गे, दिया बड़ा बयान!
MD Altaf Ali|Updated: Nov 07, 2024, 07:27 PM IST
Share

Jagdambika Pal Meet BJP Leaders: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के चेयरमैन जगदंबिका पाल से गुरुवार को कर्नाटक में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस मुलाकात पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने निशाना साधते हुए समिति की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे कहा कि "दूसरे सदस्य कहां हैं, उस बैठक में पूर्व सांसद क्या कर रहे हैं, जिन अन्य सांसदों का समिति से कोई संबंध नहीं है, वे उस बैठक में क्या कर रहे हैं? जेपीसी का मतलब है कि वे सदस्य आएं जो समिति का हिस्सा हों ना कि कोई भी यहां तो सिर्फ भाजपा प्रायोजित मीटिंग के लोग आए है."

 जगदंबिका पाल ने की किसानों से मुलाकात
आपको बता दें कि गुरुवार को कर्नाटक दौरे पर आए जगदंबिका पाल ने उन किसानों से मुलाकात की, जिनकी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोका है. किसानों ने इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपकर उनसे मदद की गुहार भी लगाई है. पाल ने किसानों को भरोसा दिया है कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. 

किसानों की सारी परेशानियां होगी दूर
किसानों से मुलाकात के बाद जगदंबिका पाल ने कहा कि "मुझे लगा था कि किसानों की तरफ से मुझे 10-15 ज्ञापन सौंपे जा सकते हैं, लेकिन अब तक मुझे 70 ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं. मैंने सभी किसानों को भरोसा दिया है, कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. लेकिन, मैं यहां एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि यह सब कुछ प्रशासन के सहयोग के बिना संभव नहीं है. निश्चित तौर पर इसमें प्रशासन की भूमिका रही होगी. मुझे लगता है कि इस पूरे मामले में उन अधिकारियों को भी चिह्नित किया जाना चाहिए, जिनकी इसमें सक्रिय भूमिका रही है."

ये मुलाकात एक 'राजनीतिक ड्रामा' है. 
इसके अलावा, भाजपा नेताओं ने भी जगदंबिका पाल से मुलाकात की, जिनमें कई पूर्व सांसद शामिल थे. इसी को लेकर अब प्रियांक खड़गे ने सवाल उठाया है. उधर, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने जगदंबिका पाल के कर्नाटक दौरे को 'राजनीतिक ड्रामा' बताते हुए तंज कसा है. 

 

Read More
{}{}