Sambhal Jama Masjid: संभल की जामा मस्जिद पर रंगाई और पुताई का काम चल रहा है, जिसकी तस्वीरें सामने आई है. सफेद रंग की पुताई और लाइटिंग के साथ जामा मस्जिद बेहद खूबसूरत लग रहा है.
लाइट की सजावट के बाद जामा मस्जिद तिरंगे वाली लाइटिंग में नजर आ रही है. रंगाई-पुताई के काम में कारीगरों ने सुनहरे रंग पर सफेद रंग की पुताई की गई है.
विवाद खत्म
शाही जामा मस्जिद के कलर को लेकर एएसआई और मस्जिद के सदर के बीच जो बहस हुई थी, अब खत्म हो चुकी है. मस्जिद के सदर जफर अली का कहना है कि अब हमें मस्जिद के रंग को लेकर कोई मसला नहीं है. मस्जिद कमेटी और एएसआई के बीच अब सुलाह हो गई है.
काम दो दिन में पूरा हो सकता है..
इसके साथ ही सदर ने यह भी कहा, "हमें सफेद रंग को लेकर कोई मसला नहीं है. हम एएसआई का सपोर्ट कर रहे हैं, वह लोग भी हमारे है. कुछ बातें हम उनकी मानगे और कुछ बाते वो हमारी ." दराअसल जामा मस्जिद पर पुताई के रंग को लेकर विवाद हुआ था.
कारगीरों ने यह भी बताया है कि शाही मस्जिद के रंगाई-पुताई और लाइट की सजावट का काम पूरा होने में अभी भी दो दिन लग सकते है.
— IANS (@ians_india) March 19, 2025
चार दिन पहले एक महंत ने मस्जिद को भगवा रंग के रगने की मांग की थी. बालयोगी दीनानाथ ने कहा, "यह सरकारी बिल्डिंग है, किसी व्यक्ति विशेष की नहीं. हमारी प्रशासन से मांग है कि अगर मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम मुस्लिम समुदाय के मुताबिक हरा किया जा रहा है तो इसे हिन्दुओं के हिसाब से भगवा भी होना रंगना चाहिए."
इसके साथ ही मस्जिद की पुताई को लेकर मस्जिद कमेटी के वकील जाहिर असगर ने 25 फरवरी को हाईकोर्ट में आरजी भी दायर की थी. उन्होंने आरजी में कहा, "हम लोग हर साल रमजान से पहले मस्जिद की रंगाई पुताई का काम करवाते है, लेकिन इस बार प्रशासन इस बात की इजाजत नहीं दे रही हैं."
वही हिन्दू पक्ष का कहना था कि रंगाई-पुताई से मंदिर के निशान मिटाए जा सकते हैं, इसलिए परमिशन नहीं दी जाए.