Jamia Millia Islamia: भारत के प्रतिष्ठिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दो छात्र गुटों में जमकर पथ्थर बाजी हुई है. दोनों छात्र गुट यूनिवर्सिटी के हीं है. दावा है कि कैंपस में अपने बर्चस्व को बनाए रखने के लिए यह हंगामा हुआ है. हालांकि यूनिवर्सिटी के बाहर दिल्ली पुलिस की भारी तैनाती कर दी है.
दरअसल, शुक्रवार 22 अप्रैल को जामिया मिल्लिया में मेवाती ग्रुप के स्टूडेंट्स और वेस्टर्न यूपी के छात्र गुट के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई है. फिलहाल जामिया प्रशासन मामले को शांत कराने लगा हुआ है. इस मामले के बाद जामिया गेट नंबर 7 के पास बैरिकेटिंग कर दी गई है, और रास्ते को बलॉक कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की तैनाती के बाद कैंपस में शांति का माहौल है.
पहले भी हो चुकी है इड़प
गौरतलब है कि जामिया में इससे पहले भी ये दोनों गुट पहले भी भिड़ा चुके हैं, और क्षेत्रिय अधार पर कैंपस के भीतर बर्चस्व को कायम करने की कोशिश करते रहते हैं. इससे पहले जामिया में साल 2024 के मार्च महीना में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें तीन स्टूडेंट्स घायल हो गए.
यूनिवर्सिटी ने लिया था एक्शन
यह घटना विश्वविद्यालय के गेट नंबर 13 के पास शाम लगभग 8:25 बजे हुई. पुलिस के मुताबिक यह झड़प क्षेत्रीय मतभेदों की वजह से मेवात और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स ग्रुप के बीच में हुई थी. इस घटना में आदिल खान , जफर और साकिब शामिल थे, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन बाहरी लोगों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी थी.