trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02491780
Home >>Zee Salaam ख़बरें

बेटा तेज आवाज में चला रहा था बुलेट; पुलिस ने रोका तो की हाथापाई

Jamia Nagar Bike News: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में बाइक के साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे युवक को जब गश्त पर निकले जामिया पुलिस थाना के एसएचओ ने रोकने की कोशिश की तो उसने पिता के साथ एसएचओ पर ही हमला कर दिया.

Advertisement
बेटा तेज आवाज में चला रहा था बुलेट; पुलिस ने रोका तो की हाथापाई
Siraj Mahi|Updated: Oct 28, 2024, 12:00 PM IST
Share

Jamia Nagar Bike News: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नौजवान ने बुलेट के साइलेंसर को गैरकानूनी तरीके से मोडिफाइड किया. पुलिस ने जब नौजवान को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर हाथ उठा दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शनिवार को इंस्पेक्टर नरपाल सिंह जो एसएचओ/थाना जामिया नगर हैं, वो अपनी टीम के साथ जामिया नगर में गश्त कर रहे थे. रात करीब 8.45 बजे जब वह गश्त कर रहे कर्मचारियों के साथ जामिया नगर के बटला हाउस पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर मार्केट की ओर जा रही एक बुलेट मोटरसाइकिल तेज आवाज कर रही थी. 

गैर कानूनी तरीके से बढ़ाई आवाज
SHO ने कर्मचारियों को मोटरसाइकिल को निरीक्षण के लिए रोकने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान यह तस्दीक हुई कि मोटरसाइकिल के साइलेंसर को अवैध रूप से बदला किया गया था, जिससे सीमा से ज्यादा शोर हो रहा था और इस तरह मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हो रहा था. SHO ने कर्मचारियों को बाइक सवार आसिफ (उम्र-24 साल) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस बीच बाइक सवार ने अपने पिता को मौके पर बुलाया, जिन्होंने जबरदस्ती मोटरसाइकिल छीनने की कोशिश करते हुए कहा, "बस यहीं पर इसे शांत करो और इसे जाने दो, नहीं तो सब ठीक नहीं होगा." 

यह भी पढ़ें: Bajaj N 125: 125cc के भारतीय बाइक बाज़ार में कोहराम; बजाज की इस धासूँ बाइक से सदमे में सभी कम्पनी! 

पुलिस से हाथापाई
जब एसएचओ ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. आसिफ के पिता ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मारा, जिससे उनकी आंख पर चोट आई. स्टाफ ने दोनों को काबू में कर लिया और एसएचओ और कांस्टेबल रामकेश को इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब दोनों की हालत सामान्य है.

मुल्जिम गिरफ्तार
इस ताल्लुक से मुल्जिम आसिफ और उसके पिता के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को सरकारी ड्यूटी करने से रोकने और एसएचओ और ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों पर शारीरिक हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Read More
{}{}