trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02751228
Home >>Zee Salaam ख़बरें

पाकिस्तान की गोलाबारी में रजौरी जिले के मजिस्ट्रेट की मौत, सीएम ने जताया दुख

District Magistrate killed: पाकिस्तान के जरिए किए गए गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के जिला मजिस्ट्रेट राज कुमार ठाकुर शहीद हो गए है. जानकारी जम्मू-कश्मीर के सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर साझा की है. जम्मू में सभी स्कूल, कॉलेज और फ्लाइंटे बंद कर दी गई है.  

Advertisement
पाकिस्तान की गोलाबारी में रजौरी जिले के मजिस्ट्रेट की मौत, सीएम ने जताया दुख
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 10, 2025, 09:13 AM IST
Share

District Magistrate killed: पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे गोलाबारी में शनिवार यानी कि 10 मई को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जिला मजिस्ट्रेट शहीद हो गए है. जिला मजिस्ट्रेट राज कुमार थापा की शहादत की पुष्टि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने की है

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "राजौरी से दिल दहला देने वाली खबर आई है. हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया. कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और उन्होंने उस ऑनलाइन मीटिंग में भाग लिया था जिसकी अध्यक्षता मैंने की थी. आज उनके घर को पाकिस्तान की गोलाबारी में निशाना बनाया गया जिसमें उनकी मौत हो गई. इस भारी क्षति से मैं स्तब्ध हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले."

ड्रोन हमले से घर और गाड़ी डैमेज 
जम्मू शहर के रिहायशी इलाके में पाकिस्तान ने हमले किए, जिसमें एक घर और कई गाड़ी तबाह हुए है. इसके साथ ही शनिवार की सुबह भी LOc रेखा के राजौरी और पुंछ जिलों पर भारी तोपो से गोलाबारी जारी रही. इन हमलों में स्थानीय लोगों को निशाना बनाया गया, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है. 

 श्रीनगर में दो ड्रोन हमले 
बीते तीन दिनों से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर पर ड्रोन हमले कर रहा है, जिसमें ज्यादातर हमलों को भारतीय सेना ने असफल कर दिया है. आज सुबह ( 10 मई) को श्रीनगर में दो और जम्मू डिवीजन के अखनूर शहर में तीन बड़े धमाके हुए है. इन हमलों में घर, स्कूल और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है. 

तीन दिनों में 16 लोगों की मौत 
बीते कुछ दिनों में 59 लोग घायल हुए है और कम से कम 16 लोग मारे गए है, जिनमें बच्चें और महिलाएं भी शामिल है. प्रभावित क्षेत्रों में कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और मेंधर शामिल हैं. मौजूदा हालात की दहशत के कारण हजारों नागरिकों को पलायन करना पड़ रहा है.

12 मई को जायजा लेकर पुनर्विचार 
पाक के हमलों के वजह से पुंछ में बाजार और जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. साथ ही शुक्रवार शाम जम्मू में ब्लैकआउट लागू था. श्रीनगर में पिछले तीन दिनों से हज के लिए सऊदी अरब जाने वाली सभी फ्लाइट और स्थानीय फ्लाइट भी बंद है. 12 मई को हालातों का जायजा लेकर इसपर कोई फैसला किया जाएगा.

Read More
{}{}