trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02728356
Home >>Zee Salaam ख़बरें

पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद इमरान मसूद का फूटा गुस्सा, सरकार से कर दी बड़ी मांग

Pahalgam terror attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने सैलानियों पर कायराना हमला किया, जिससे मुल्क के लोग आक्रोशित है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वह तीन दिन पहले कश्मीर में थे. साथ ही उन्होंने सरकार से बड़ी मांग भी कर दी है.  

Advertisement
 पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद इमरान मसूद का फूटा गुस्सा, सरकार से कर दी बड़ी मांग
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 23, 2025, 06:23 PM IST
Share

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रतिक्रिय देते हुए कहा कि तीन दिन पहले वह भी कशमीर में थे, और सैलानियों की बढ़ती तादाद को देखकर खुश थे. साथ ही सरकार से बड़ी मांग कर दी है.

दरअसल, मंगलवार 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम के बैरन घाटी में दहशतगर्दों ने सैलानियों पर अटैक किया, जिसमें लगभग 27 लोगों की मौत हो गई, इस घटना पर सासंद इमरान मसूद ने बयान जारी करते हुए मृतकों के प्रति संवेदनाए जताई है, और सरकार से मांग किया है कि इस हमले के सभी दोषियों को ढंड-ढ़ंड कर कुचलना होगा.

उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे पर कहा कि वक्त चाहे जो भी एक्शन के लिए यह घटना बहुत है. उन्होंने कहा कि मेरा स्टैंड बिल्कुल क्लियर है. आतंकवाद के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं हो सकता. सरकार सख्ती के साथ एक्शन ले. मसूद ने कहा कि उनके पास शब्द नहीं है कि मैं अपने दुख को बयां कर पाऊं.

सांसद मसूद ने कहा कि वह जब तीन दिन पहले कश्मीर गए थे तो वहां का माहौल बिल्कुल निर्मल और शांत था. उन्होंने कहा कि मैनें सोचा भी नहीं था कि ऐसी घटना हो जाएगी.

गौरतलब है कि इस घटना से मुल्क के लोगों में गुस्सा है, लोग सरकार से आतंकियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी ने कहा है कि दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा. उन्होंने मृत सैलानियों के प्रति संवेदना भी जाहिर की है. होम मिनिस्टर अमित शाह इस मामले पर सुपर एक्टिव दिख रहे हैं, हमले की खबर मिलते ही उन्होंने कश्मीर जाने का ऐलान कर दिया, और वहां पहुंचकर CM उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा समेत कई सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की और हालात का जायजा लिया.

Read More
{}{}