trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02727251
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Kashmir: पहलगाम में दहशतगर्दों ने PM मोदी के लिए क्या कहा, चश्मदीद पल्लवी ने सुनाई आपबीती

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमले की चश्मदीद और हमले में अपने पति को खोने वाली पल्लवी ने बताया कि दहशतगर्द प्रधानमंत्री मोदी के लिए क्या कह रहा था. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.  

Advertisement
Kashmir: पहलगाम में दहशतगर्दों ने PM मोदी के लिए क्या कहा, चश्मदीद पल्लवी ने सुनाई आपबीती
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 22, 2025, 10:35 PM IST
Share

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल यानी आज दोपहर 2:30 के करीब दहशतगर्दों ने सैलानियों पर आटैक किया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में अपने पति को खोने वाली और चश्मदीद पल्लवी ने एक चौका देने वाला खुलासा किया है. 

पल्लवी ने मीडिय से बात करते हुए हमले के वक्त का मंजर बताया और कहा कि दहशतगर्दों ने सैलानियों के नाम पूछकर मारा है. उ्होंने अपने पति की मौत के बारे में कहा कि एक दहशतगर्द हम लोगों के सामने आया और गोली मार दी, बकौल पल्लवी उन्होने आतंकी से बोला की मुझे भी मार दो. इस पर उस दहशतगर्द ने जवाब दिया की तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को बता देना.

लोकल कश्मीरियों ने बचाई पल्लवी की जान
पल्लवी ने मीडिया को बताया कि उनके पति गोली लगने की वजह से मर गए ,और ये सब उनके आंखों के सामने हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के बाद वहां के तीन लोकल लोगों ने उनकी मदद की और उनकी जान को बचाया. आम सैलानियों की तरह पल्लवी और उनके पति मंजूनाथ राव अपने पुत्र के साथ पहलगाम घूमने गए थे. बता दें कि ये मंजूनाथ और उनकी पत्नी पल्लवी कर्नाटक के रहने वाले कारोबारी है. 

मृत लोगों में 2 विदेशी नागरीक भी है शामिल
गौरतलब है कि इस हमले में लगभग 27 लोगों की मौत हो गई है, और लगभग दो दर्जोन लोग घायल हैं. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृत लोगों में 2 विदेशी नागरीक भी शामिल हैं.

Read More
{}{}