JDU Floor Test: आज यानी सोमवार को जेडीयू का फ्लोर टेस्ट हुआ. इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री ने लगातार 9 बार शपथ ली है. इस दौरान तेजस्वी ने एक बड़ा संकेत भी दिया कि अगर पीड़ा मिली तो तेजस्वी आप के साथ खड़ा मिलेगा.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव का कहना है, "मैं इस नई सरकार के खिलाफ खड़ा हूं. मैं 9 बार शपथ लेकर इतिहास रचने के लिए सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं..." इसके साथ उन्होंने आगे कहा,"हम हमेशा सीएम नीतीश कुमार का सम्मान करेंगे...जब आप इस्तीफा देने के बाद राजभवन से बाहर आए, तो आपने (नीतीश कुमार) कहा 'मन नहीं लग रहा था, हम लोग नाचने गाने के' लीजिए थोड़े हैं...हम आपका समर्थन करने के लिए वहां थे."
तेजस्वी यादव ने कहा, ".हम आपको (सीएम नीतीश कुमार) अपने परिवार के सदस्य के रूप में सोचते हैं. हम समाजवादी परिवार से हैं...जो आप झंडा ले कर के चले थे कि मोदी को देश में रोकना है, अब आपका भतीजा झंडा उठा कर के मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा.”
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, "मुझे खुशी है कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला...उन्होंने (बीजेपी) ने भारत रत्न का सौदा किया है. हमसे निपटें और हम आपको भारत रत्न देंगे"..." तेजस्वी यादव कहते हैं इन्होंने भारत रत्न को डील बना दिया. हम आपको भारत रत्न देंगे आप डील कर लो. आप लोग सम्मान नहीं करते हैं, डीलिंग करते हैं.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, ''पिछले सत्र में जब जीतन राम मांझी ने अपनी बात रखी थी तो सीएम नाराज हो गये थे और बाद में मांझी जी ने कहा था कि किसी ने आपको (नीतीश कुमार) गलत दवा दे दी है और उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गयी है. आप ठीक नहीं है और इलाज करना चाहिए. अब मुझे पूरा भरोसा है कि मांझी जी अच्छी दवा देंगे..."