trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02321449
Home >>Zee Salaam ख़बरें

राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, इस साल अब तक इतने स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या

Kota News: राजस्थान के कोटा से एक और आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले छात्र संदीप कुमार ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement
राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, इस साल अब तक इतने स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jul 04, 2024, 07:19 PM IST
Share

राजस्थान के कोटा से एक और आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले छात्र संदीप कुमार ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. वह कोटा के एक कोचिंग सेंटर में JEE का तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है कि संदीप कुमार महावीर नगर-2 स्थित पीजी में रह रहकर पढाई करता था. वह  पिछले दो साल से यहां रहकर JEE की तैयारी कर रहा था. 

पीजी में रहने वाले लोगों ने खिड़की से उसके शव को लटके हुए देख कर फौरन पुलिस को खबर दी, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर दरवाजे को तोड़कर स्टडेंट के शव को पंखे से नीचे उतारा तब की उनकी मौत हो चुकी थी. 

कोटा में सुसाइड का मामला बढ़ता ही जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो इस साल अब तक 11 स्टूडेंट्स ने आत्महत्या कर ली है. वहीं,अफसरों का कहना है की संदीप कुमार ने बुधवार देर रात को पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली, मकान मालिक ने बताया की रात के खाने के बाद हमारी उससे बात हुई थी. इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया. पुलिस ने इसके शव को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. अफसरों ने बताया की इसके माता-पिता का 4 साल पहले ही निधन हो गया था. छात्र को पढ़ाने लिखाने की जिम्मेदारी इसके चाचा उठा रहे थे. 

मिली जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट संदीप के चाचा ने उसे एक दिन पहले ही पैसा भेजे थे, उन्होंने ही इसे कोटा भेजकर दाखिला करावाया था और उसकी पढ़ाई का सारा खर्च उठा रहे थे. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Read More
{}{}