trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02507695
Home >>Zee Salaam ख़बरें

J&K के बारामूला सेना और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी की मौत

Baramulla Encounter News: 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मजदूरों के शिविर पर हमला कर आतंकवादियों ने सात नागरिकों की हत्या कर दी थी. इस बीच सेना और आतंकवादियों मुठभेड़ शुरू हुआ है.

Advertisement
J&K के बारामूला सेना और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Nov 09, 2024, 11:16 PM IST
Share

Baramulla Encounter News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में आज यानी 9 नवंबर को सुरक्षा बलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ में एक दहशतगर्द मारा गया. अधिकारियों ने बताया कि दो-तीन अन्य आतंकवादी अब भी वहां घिरे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि शाम के वक्त सोपोर के रामपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और दहशतगर्दों के बीच भीषण गोलीबारी हुई.

एक अधिकारी ने बताया कि दहशतगर्दों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. घेराबंदी और तलाशी अभियान में खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबार की.

मारे गए थे 2 पाकिस्तानी आतंकी 
खबर लिखे जाने तक अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है. मुठभेड़ जारी है। दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की खबर है. इससे पहले 8 नवंबर को सोपोर के सागीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो विदेशी दहशतगर्द मारे गए थे.

दहशतगर्दों की बढ़ चुकी है गतिविधियां
जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार के सत्ता में आने के बाद से दहशतगर्दों ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जनता की भारी प्रतिक्रिया से हताश होकर सीमा पार के आतंकवादी संचालकों ने आतंकवादियों को आम नागरिकों को निशाना बनाने का निर्देश दिया है.

आतंकियों ने की थी सात नागरिकों की हत्या
गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मजदूरों के शिविर पर हमला कर आतंकवादियों ने सात नागरिकों की हत्या कर दी थी. इसके बाद 24 अक्टूबर को बारामूला जिले के गुलमर्ग के बूटा पाथरी इलाके में सेना के वाहन पर हमला कर आतंकवादियों ने तीन सैनिकों और दो असैन्य पोर्टरों की हत्या कर दी थी. वहीं, गगनगीर और गुलमर्ग में हुए दो हमलों में नौ नागरिकों और तीन सैनिकों की हत्या की व्यापक रूप से निंदा की गई थी. आतंकवादियों ने इस महीने की शुरुआत में श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड भी फेंका था, जिसमें 10 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. 

Read More
{}{}