जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने आज यानि 29 दिसंबर, 2023 को कक्षा 11वीं के द्वि-वार्षिक निजी परिणाम जारी कर दिए हैं. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे ओफ़्फ़िशिअल वेबसाइट jkbose.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. उन्हें JKBOSE 11वीं मार्कशीट 2023 देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. कैंडीडेटस को ऑनलाइन अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर और पंजीयन नंबर डालना होगा. आपको बता दें इससे पहले, ऑफिसियल ने जेकेबीओएसई 10वीं, 12वीं द्वि-वार्षिक प्राइवेट रिजल्ट्स जारी किए थे.
जेकेबीओएसई 11वीं प्राइवेट रिजल्ट 2023- सीधा लिंक
https://jkbose.nic.in/results/jkboseresults.aspx
रिजल्ट तक जाने का स्टेप बाई स्टेप तरीका
1- ऑफिसियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं
2- होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
3- उसके बाद , हायर सेकेंडरी पार्ट I (कक्षा 11वीं) - सत्र वार्षिक निजी/द्वि-वार्षिक 2023 लिंक पर क्लिक करें
4-अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करें
5- JKBOSE कक्षा 11वीं परिणाम 2023 द्विवार्षिक स्क्रीन पर दिखाई देगा
6- मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें
जेकेबीओएसई 11वीं परिणाम 2023 द्वि-वार्षिक पर क्या डिटेल्स दी गयी हैं?
डाउनलोड करने के बाद अपने रिजल्ट में यह सब जानकारी ज़रूर देखे-
1- छात्र का नाम
2-रोल नंबर
3-रजिस्ट्रेशन नंबर
4- सब्जेक्ट वाइज अंक प्राप्त
5- कुल प्राप्त अंक
6- परसेंटेज
7- डिविजन
8- ग्रेड