Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट शानदार फॉर्म जारी है. पहले दिन से ही भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है. अब जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने जूडो इवेंट में ब्राजील के खिलाड़ी को सिर्फ 33 सेकेंड में हराते हुए ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. इसके साथ ही पैरालंपिक के इतिहास में जूडो में मेडल जीतने वाले कपिल पहले भारतीय बन गए. कपिल के इस मेडल के साथ भारत की झोली में कुल 25 मेडल आ गए हैं. ये पैरालंपिक में भारत का 11वां ब्रॉन्ज मेडल है.
कपिल ने पुरुषों की 60 किलोग्राम J1 भार वर्ग में ब्राजील के एलिएल्टन डिओलिवियेरा को 10-0 से एकतरफा शिकस्त देकर ये सफलता हासिल की. बचपन में करंट लगने की वजह से दोनों आंखों की रोशनी लगातार में कमी होने के बाद कम होने बाद भी उन्होंने खुद को पैरालंपिक के लिए चैयाकृर किया. करंट का असर आज भी उनके जीवन पर दिखता है.बेहद कम नजर के बावजूद कपिल ने इतिहास रच दिया है.
कपिल ने 33 सेकंड में ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास
कपिल ने आज ही यानी गुरुवार 5 अगस्त को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेनेजुएला के मार्कोस ब्लांको को भी 10-0 से हराकर हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन वर्ल्ड के नंबर-1 खिलाड़ी कपिल को सेमीफाइनल में ईरान के एथलीट बनिताबा खोर्रम के खिलाफ 10-0 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में कपिल के पास मेडल के लिए आखिरी उम्मीद ब्रॉन्ज मेडल मैच ही था. इसलिए इस बार वो इस मौके को भुनाते हुए सिर्फ 33 सेकेंड में मेडल अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें:- ऋषभ, सरफराज, जायसवाल जैसे सूरमा जिस मैदान पर हुए फेल, वहां मुशीर खान ने मचाया धमाल
मेडल टैली में भारत 14वें स्थान पर
भारत का ये पैरालंपिक पेरिस ओलंपिक गेम्स में 25वां मेडल है, जिसमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. वहीं भारत मेडल टैली में 14वें स्थान पर है.इस तरह से भारतीय एथलीट्स ने एक दिन पहले ही टोक्यो पैरालंपिक के आंकड़े को पार कर इतिहास रच दिया है. टोक्यो पैरालंपिक में भारत की झोली में 19 पदक आए थे.