trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02001468
Home >>Zee Salaam ख़बरें

जूनियर महमूद ने कह दिया दुनिया को अलविदा, जनाजे में जॉनी लीवर समेत कई दिग्गज अभिनेता हुए शामिल

अपने समय के बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जूनियर महमूद ने दुनिया को अलविदा कह दिया . जूनियर महमूद के अंतिम संस्कार में जॉनी लीवर, आदित्य पंचोली, रजा मुराद समेत अन्य लोग भी शामिल हुए . बता दे कि जूनियर महमूद का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद शुक्रवार सुबह ही निधन हो गया. 

Advertisement
जूनियर महमूद ने कह दिया दुनिया को अलविदा, जनाजे में जॉनी लीवर समेत कई दिग्गज अभिनेता हुए शामिल
Shivani Thakur |Updated: Dec 08, 2023, 08:58 PM IST
Share

अपने दशक के मशहूर कॉमेडियन जूनियर महमूद ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. जूनियर महमूद लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे . उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई कलाकार मौजूद थे. 
जॉनी लीवर, रजा मुराद, आदित्य पंचोली, राकेश बेदी जैसी जानी मानी बॉलीवुड हस्तियां शुक्रवार को मुंबई के दारा हाउस में उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. जॉनी लिवर को बेटी जेमी और बेटे जेसी के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होते देखा गया . 

जूनियर महमूद के बारे में
मोहब्बत जिंदगी है फ़िल्म से बतौर  बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी.उनका असली नाम नईम सैय्यद था. जूनियर महमूद ने कई भारतीय भाषाओं में 250 से अधिक फिल्मों में काम किया, इसके अलावा उन्होंने आधा दर्जन मराठी फिल्मों का निर्देशन भी किया और  कुछ गाने भी गाए. 

जूनियर महमूद की कुछ खास फ़िल्म 
'नौनिहाल' (1967), 'ब्रह्मचारी' (1968), 'कटी पतंग' और 'आन मिलो सजना' (1970), 'कारवां', 'हाथी मेरे साथी', 'हरे रामा हरे कृष्णा' और 'जूनियर. महमूद इन हॉन्ग कॉन्ग' (1971), 'आप की कसम' और 'अमीर गरीब' (1974), 'गीत गाता चल' (1975), 'शहजादे' (1989), 'आज का अर्जुन' (1990), 'जुदाई' (1997), 'जर्नी बॉम्बे टू गोवा' (2007) और भी बहुत से प्रोजेक्ट्स में काम किया था. 

कौन कौन हुए अंतिम संस्कार में शामिल
जॉनी लीवर बेटी जेमी और बेटे जेसी के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुए. एक वीडियो में जॉनी जूनियर महमूद के बेटों को सांत्वना दे रहे है. पपराजी से बातचीत करते हुए जॉनी ने  कहा, "यह हमारे लिए गहरे दुख का क्षण है, हमने अपना भाई खो दिया है. वह एक अद्भुत दोस्त और भाई था."

इंटरनेट पर वायरल एक दूसरी वीडियो में जॉनी, आदित्य और राकेश जूनियर महमूद की तस्वीर लिए कुर्सियों पर बैठे नजर आ रहे हैं. अंतिम संस्कार में  रजा मुराद भी शामिल हुए थे.  इसके अलावा आदित्य पंचोली, राकेश बेदी जैसे कलाकार भी जूनियर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

Read More
{}{}