Kannauj Road Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक एक डबल डेकर बस पानी के टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और 19 से ज्यादा मुसाफिर घायल बताए जा रहे हैं. वहां से गुजर रहे राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा है. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिवार वालों को सूचना भेजी जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, दर्दनाक सड़क हादसा कन्नौज जिले के सौरिख के सकरावा इलाके में हुआ है, जहां मुसाफिरों से भरी डबल डेकर बस अचानक से आगे चल रही वाटर टैंकर में जा घुसी. बस और टैंकर की टक्कर इतनी जोरदार थी बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है. घटनास्थल पर यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर आस-पास के इलाकों के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
घायलों में कुछ की हालत नाजुक
चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस ने सभी मुसफिरों को स्थानीयों लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला और घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजवाया. फिलहाल सभी घायलों का नजदीक के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायलों में कई बुरी तरह से जख्मी हैं.
8 लोगों की मौके पर ही हुई मौत
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे की जानकारी देते हुए एसपी कन्नौज ने बताया है कि संभवतः यह घटना बस ड्राइवर की झपकी लगने की वजह से हुई है. फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच कर रही है.