trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02532916
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत

Kannauj Road Accident:  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 डॉक्टरों की जान चली गई है. ये सभी डॉक्टर एक शादी समारोह से लौट रहे थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Advertisement
Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Nov 27, 2024, 09:08 AM IST
Share

Kannauj Road Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिमसें कम से कम 5 डॉक्टरों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी डॉक्टर लखनऊ से लौट रहे थे, तभी आज यानी 27 नवंबर को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़कर पलट गई. इसके बाद पीछे से आ रही ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही 5 डॉक्टर्स की मौत हो गई. 

पुलिस के मुताबिक भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की पढ़ाई कर रहे थे. हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि  सभी डॉक्टर एक शादी से लौट रहे थे.

मृतकों की हुई पहचान
सड़क हादसे में मरने वाले पांचों डॉक्टरों की पहचान आगरा के 29 साल के डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, न्यू कैंपस रिम्स सैफई के डॉ. संतोष कुमार मौर्य, मुरादाबाद के डॉ. जयवीर सिंह, मोतीपुर कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार और बरेली के डॉ. नरदेव के रूप में हुई है. सभी लखनऊ में एक शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान डॉक्टरों की कार एक्सप्रेसवे पर बीच का डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ पहुंच गई और फिर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई. 

पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. स्कॉर्पियो का नंबर 80 एचबी 0703 है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे का संज्ञान लिया. सीएम योगी ने मृतकों के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Read More
{}{}