Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त ऐक्सन ले रही है. लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने सरकार के इस फैसले पर गंहरी चिंता जताई है, और कहा है कि इन फैसलों के बाद पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा.
दरअसल, NCP चीफ शरद पवार ने शुक्रवार 24 अप्रैल को एक प्रोग्राम के दौरान पत्राकारों से बात करते हुए कहा कि आज "हम जो कुछ भी फैसले ले रहे है, कल उसका जवाब पाकिस्तान भी देगा". उन्होंने जोड़ देते हुए कहा कि "मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान शांत बैठेगा".
शरद पवार ने सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने पहलगाम में हुए दहशतगर्दी हमला पर सरकार को घिरते हुए सवाल किया कि सरकार दावा करती है कि वह कश्मीर से आतंकवाद को खत्म कर दी है. लेकिन यह घटना दिखाती है कि सुरक्षा में भारी चूक हुई है.
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन
गौरतलब है कि इस हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे मुल्क के लोगों में गुस्सा और गम है. इसी कड़ी में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजिश्ता 13 अप्रैल को सिंधु जल समझौता को स्थगित कर दिया, और इसके साथ कई और फैसले लिए गए, जैसे- 48 घंटे के भीतर इंडिया में मौजूद पाकिस्तानी नागरीकों को अपने मुल्क वापस लौटने का ऑर्डर, पाकिस्तान के साथ सिफारती रिश्ते को तोड़ना शामिल है.
पाकिस्तान का भारत के खिलाफ बड़ा फैसला
पाकिस्तान ने भी पलटवार करते हुए भारत के खिलाफ कई फैसले लिए हैं, जैसे भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करना, द्विपक्षीय तिजारत पर रोक. जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा भारते के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद करने से इंडिया को काफी नुकशान हो सकता है, और हवाई जहाज की टिकटों का दाम बढ़ सकता है.
इस वजह से महंगी हो जाएगी हवाई यात्रा
क्योंकि योरोप, ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका जाने वाली सभी फलाइटें पाकिस्तान के हवाई रास्ते से होकर गुजरती है. पाकिस्तान के इस कदम के बाद हवाई जहाज को दूसरा और लंबा रूट से जाना पड़ेगा, जिससे फ्यूल की खपत ज्यादा होगी, और टिकट का दाम बढ़ेगा.