Kashmiri students in Tehran: ईरान और इजरायल के बीच वार-पलटवार जारी है. दोनों तरफ से हो रहे हमलों में कई मिसाइल और बम सिविलियन्स ठिकानों हिट कर रहे हैं. इससे आम लोगों की जान भी जा रही है. इस बीच कश्मीर से बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स ईरान अपनी तालीम पूरी करने गए हैं, और वह इस जंग के बीच फस गए हैं. इजरायली हमले में कई कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल हो गए हैं, जिसके बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स ने भारत सरकार से गुहार लगाया है कि जल्द से जल्द उन लोगों को ईरान की राजधानी तेहरान से रेस्क्यू किया जाए. इजरायली हमलों में कश्मीरी स्टूडेंट्स की जान खतरे में है.
तेहरान के हुजत दोस्त अली हॉस्टल में इजरायली हमले में तीन कश्मीरी छात्र घायल हो गए. हालांकि इजरायल और ईरान के बीच बढ़के तनाव को देखते हुए तेहरान स्थित भारतीय दुतावास ने भारतीय स्टूडेंट्स और नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया था, जिसमें भारितय नागरिकों को निर्देश दिए गए थे कि वह दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट्स से संपर्क बनाए रखें.
स्टूडेंट्स ने वीडियो जारी कर सरकार से लगाई गुहार
वहीं, तेहरान में मौजूद कश्मीरी स्टूडेंट्स ने भारतीय सरकार से गुजारिश की है कि उन्हें तेहरान से तुरंत सुरक्षित निकाला जाए. तेहरान में मौजूद एक भारतीय महिला छात्र ने तेहरान से अपना एक वीडियो जारी किया और उन्होंने कहा कि इजरायली हमले से उनके अंदर उनके अंदर खौफ और डर का माहौल बना हुआ हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कश्मीर सहित सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को तेहरान के उत्तर में सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है.
इस कश्मीरी नेता ने जयशंकर से ये मांग
जंग के हालात को देखते हुए श्रीनगर के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि छात्रावास, जिसमें कई कश्मीरी छात्र रहते हैं. लेकिन ईरानी परमाणु सुविधाओं हमला करने के दौरान इस छात्रावास पर भी हमले किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.
कश्मीरी नेताओं ने की इजरायली हमले की निंदा
इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने एक्स पर लिखा कि उनकी बात विदेश मंत्री से होई हैं और वह उनके संपर्क में हैं. वहीं, कश्मीरी नेता मीरवाइज, उमर फारूक ने भी इजरायली हवाई हमले की निंदा की जिसमें कश्मीरी छात्र घायल हो गए उन्होंने भारत के विदेश मंत्री से कहा कि सभी स्टूडेंट्स को तेहरान से सुरक्षित निकाला जाए