trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02706959
Home >>Zee Salaam ख़बरें

केरल वक्फ बोर्ड के खिलाफ लड़ रहे इन लोगों ने थामा BJP का दामन; जाने पूरा मामला


Kerala News: केरल में एक गांव के 50 लोग वक्फ बोर्ड से कथित तौर पर अपनी जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस बीच इन लोगों ने बीजेपी की पार्टी ज्वाइन कर ली है. वहीं, केरल सरकार में मंत्री का अब्दुरहीमन ने बीजेपी पर गंभीर इल्जामात लगाए हैं. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.  

Advertisement
केरल वक्फ बोर्ड के खिलाफ लड़ रहे इन लोगों ने थामा BJP का दामन; जाने पूरा मामला
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 05, 2025, 07:48 PM IST
Share

Kerala News: केरल के एर्णाकुलम जिले के मुनंबम गाव के लोगों ने राज्य वक्फ बोर्ड पर संगीन इल्जाम लगाते हुए बीजेपी नेताओं से मुलाकात किया है. इसके बाद शनिवार 5 अप्रैल को केरल के अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ मंत्री वी अब्दुरहीमन ने वहां कि लोगों से अपील की है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बहकावे में न आए. उन्होंने बीजेपी पर इल्जाम लगाया  कि वह मुनंबम में मुस्लिम और ईसाइयों के बीच में नफर फैलाना चाहती है. उन्होंने लोगों से अपील की है वह भाजपी की विभाजनकारी रणनीति को समझे. उन्होने यह भी कहा कि राज्य सरकार माइनॉरिटी के अधिकारों की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है. 

दरअसल, केरल के एर्णाकुलम जिले के चेराई और मुनंबम गांवों के लोगों ने राज्य वक्फ बोर्ड पर इल्जाम लगाया कि जमीन की डॉक्यूमेंट और टैक्स की रसीद होने के बावजूद वक्फ बोर्ड उनकी जमीन पर अवैध तरीके से अपना मालिकाना हक जता रहा है. वहीं, मंत्री अब्दुरहीमन ने कहा कि वक्फ विधेयक के पास होने के बाद में केंद्र की ओर से जो भी फैसला आया है, उसका राज्य वक्फ बोर्ड पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह मामला दस मिंट में सुलझाया जा सकता है. 

अब्दुरहीमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा मुनंबम में ईसाइयों और मुसलमानों को बाटना चाहती है, और उन्हें दुश्मन बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल के पास हो जाने और केंद्र सरकार की और से वक्फ बोर्ड से जुड़े नए फैसलों से केरल में मुस्लिम समुदाय के मजहबी इबादतगाहों, कब्रिस्तानों और मदरसों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि केरल में एलडीएफ (वाम लोकतांत्रिक मोर्चा) की सरकार माइनॉरिटी के अधिकारों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह सक्षम है.

केरल के मुनंबम में वक्फ के कथित दावे वाली जमीन से जुड़े विवादों का सामना कर रहे 50 लोगों ने शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गएं. इन लोगों ने भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख राजीव चंद्रशेखर और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दूसरे नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में दाखिल हो गएं.

 इससे पहले, चंद्रशेखर के नेतृत्व में राजग के नेताओं ने शुक्रवार को मुनंबम निवासियों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके राजस्व अधिकार सुरक्षित होने तक भाजपा नीत राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) उनका समर्थन करेगा.

Read More
{}{}