trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02098930
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Rose Day 2024: कैसा रहा प्यार के त्योहार का पहला दिन 'रोज डे', कैसी है गुलाब की डिमांड

Rose Day 2024: आज दुनिया भर में रोज डे का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन नहीं हुई हर बार की तरह बिकरी. पढ़े पूरी खबर.  

Advertisement
Rose Day 2024: कैसा रहा प्यार के त्योहार का पहला दिन 'रोज डे', कैसी है गुलाब की डिमांड
Sanskriti Jaipuria|Updated: Feb 07, 2024, 04:34 PM IST
Share

Rose Day 2024: आज वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है जिसकी शुरूआत रोज डे से होती है.जिन लोगों को अपना सच्चा प्यार मिल गया है, वे इस दिन को अपने किसी खास व्यक्ति के साथ मनाते हैं और एक-दूसरे के प्रति आजीवन प्रतिबद्धता जताते हैं. ये वैलेंटाइन वीक इसलिए भी खास होता है क्योंकि ये सप्ताह हमें प्यार का महत्व समझाता है हमें प्यार का मूल्य दिखाता है. बता दें कि, प्यार का त्योहार 7 फरवरी को रोज़ डे के साथ शुरू होता है और 14 फरवरी, वेलेंटाइन डे पर समाप्त होता है. रोज़ डे रोमांटिक सीज़न की शुरुआत का प्रतीक है क्योंकि सिंगल और कपल्स अपने जुनून और प्रतिबद्धता का जश्न मनाने के लिए बाहर जाते हैं. वैलेंटाइन सप्ताह के पहले दिन का केंद्रबिंदु गुलाबों का एक उत्कृष्ट गुलदस्ता है जो हवा को मनमोहक फूलों की खुशबू से भर देता है और अपने मनमोहक रंगों से हमारे दिन को रोशन कर देता है.

गुलाब की डिमांड

आज 7 फरवरी रोज डे के दिन हर कोई अपने पार्टनर को गुलाब देते हैं, लेकिन दुकानदार बताते हैं कि इस बार गुलाब की डिमांड बेहद कम है फूलों का बाजार विभिन्न रंगों के गुलाब से गुलजार. लेकिन युवाओं में नहीं रहा पहले जैसा इजहार. बहुत से लोग डिजिटल युग के कारण या दर एवं भय के खुल करके अपने प्यार का इजहार नहीं कर रहे हैं आमतौर पर रोज डे के दिन गुलाब के दाम 50 से भी पार बिकते हैं लेकिन बाजार का भाव नीचे होने की बावजूद बिक्री में कमी आई है फिर भी दुकानदार उम्मीद बैठे हैं शाम तक जो भी स्टॉक हो वह निकाल पाए.

Read More
{}{}