trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02565074
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Kulgam Encounter: कुलगाम में 5 आतंकी ढेर, सेना और पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए 5 आतंकियों को ढेर किया है. इस दौरान 2 सिक्योरिटी पर्सनल भी घायल हो गए हैं.

Advertisement
Kulgam Encounter: कुलगाम में 5 आतंकी ढेर, सेना और पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन
Sami Siddiqui |Updated: Dec 19, 2024, 10:02 AM IST
Share

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस ऑपरेशन में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. बुधवार रात को सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद जिले के बेहीबाग इलाके के कद्देर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी.

कुलगाम इनकाउंटर में 5 आतंकी ढेर

बता दें, बीते रोज यानी 19 दिसंबर 2024 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सेना को खास जानकाी मिली थी. भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जरिए कादर, कुलगाम में एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया. सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना के चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की है."

अक्टूबर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी ढेर

इस महीने की शुरुआत में, अक्टूबर में मिडिल कश्मीर के गगनगीर में एक सुरंग की कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला हुआ था. इस हमले में कथित रूप से शामिल लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी श्रीनगर के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

यह हमला जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर 9 जून को रियासी में हुई घटना के बाद सबसे घातक हमला था, जब आतंकवादियों की गोलीबारी में बस घाटी में गिर गई थी, जिसमें 9 तीर्थयात्री मारे गए थे. वहीं, 23 नवंबर को बारामूला पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियान में बारामूला जिले के कुंजर इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था.

Read More
{}{}