trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02573626
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Kushinagar की मदनी मस्जिद पर क्या चलेगा बुलडोज़र? नगरपालिका ने दिया नोटिस

Kushinagar Madni Masjid: कुशीनगर में मौजूद मदनी मस्जिद पर नगरपालिका ने नोटिस चस्पा किया है और मस्जिद कमेटी को 15 दिनों के अंदर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.

Advertisement
Kushinagar की मदनी मस्जिद पर क्या चलेगा बुलडोज़र? नगरपालिका ने दिया नोटिस
Sami Siddiqui |Updated: Dec 25, 2024, 10:10 AM IST
Share

Kushinagar Madni Masjid: कुशीनगर में बनाई जा रही मदनी मस्जिद अभी पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुई है और इस पर कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. जिसके बाद आंकलन लगाया जा रहा है कि मस्जिद के कुछ हिस्से पर बुलडोज़र चलाया जा सकता है. दरअसल कुशीनगर नगर पालिका ने मदनी मस्जिद पर नोटिस चस्पा किया है और कंस्ट्रक्शन को गलत करार दिया है.

नोटिस में क्या कहा गया है?

नगर पालिका के जरिए जारी किए गए नोटिस में तीसरी, चौथी मंजिल समेत अंडरग्राउंड कमरों के कंस्ट्रक्शन को गैर कानूनी करार दिया गया है. इसके साथ ही मस्जिद इंतेजामिया को नोटिस चस्पा होने वाले दिन से 15 दिन के बीच अपना पक्ष रखने की मोहलत दी गई है.

कैसे हुआ विवाद शुरू

दरअसल यह पूरा विवाद हिंदू संगठन की शिकायत के बाद शुरू हुआ है. दरअसल हिंदू संगठन के नेताओं ने मस्जिद के अवैध निर्माण की शिकायत की थी.  कुशीनगर में मौजूद मदनी मस्जिद को 25 साल पुराना बताया जा रहा है. लेकिन, इसका एक हिस्सा हाल ही में बनाया गया है. यह हाटा नगरपालिका इलाके में आती है. कुछ दिन पहले ही हिंदू संगठन ने इस मस्जिद के निर्माण को लेकर नगरपालिका और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद एसडीएम स्तर पर पैमाइश शुरू की गई.

मुस्लिम पक्ष ने पेश किए कागजात

एसडीएम के जरिए की जा रही पैमाइश में मुस्लिम पक्ष के जरिए कागज़ात भी पेश किए गए थे. इस दौरान भारी सिक्योरिटी भी तैनात की गई थी. ताकि, संभल जैसा कोई हादसा न पेश आ सके. इसके बाद अब इस मामले में नोटिस चस्पा किया गया है और तीसरी और चौथी मंजिल समेत बेसमेंट को अवैध करार दिया है. अब मुस्जिद कमेटी को अपना पक्ष रखना है. इस नोटिस के खिलाफ कमेटी के पास कोर्ट का भी ऑप्शन खुला हुआ है.

Read More
{}{}