Kuwait News: अमेरिका का सहयोगी मुस्लिम मुल्क कुवैत ने 10 अमरीकी कैदियों को रिहा कर दिया है. ड्रग्स सप्लाई के इल्जाम में पिछले कई सालों से ये लोग कुवैत के जेल में बंद थे. हालांकि कुवैत ने अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टी नहीं की है. इस रिहाई के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने कुवैत से अच्छे रिश्ते का जिक्र किया है. साथ ही कैदियों के वकील कुवैत के इस फैसले से खुश हैं, और उनका शुक्र अदा किया है.
दरअसल, अमेरिका मुस्लिम मुल्कों में कुवैत का सबसे बड़ा सैन्य सहयोगी है. कुवैत में अमेरिका के सैन्य बेस भी मौजूद है. लेकिन अमेरिका के कुछ सैनिक और सैन्य ठेकेदारों पर इल्जाम था कि वे कुवैत में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे. इस इल्जाम में अमेरिका के कुछ सैनिक समेत लगभग 10 नागरिक कुवैत के जेल में बंद थे. मीडिया रिपोर्ट की माने तो कुवैत ने सभी 10 अमेरिकी मुल्जिमों को रिहा कर दिया है. बात दें, कुवैत में ड्रग्स सप्लाई के गुनहगार को फासी की सजा या उम्र कैद की सजा का प्रवधान है. लेकिन इस घटना में ऐसा देखने को नहीं मिला है. जानकारों का मानना है कि ऐसा अमेरिका और कुवैत के बीच अच्छे रिश्ते और ट्रंप की कोशिशों का नतीजा है.
रिहाई के बाद अमेरिकी बंधकों से जुड़े मामलों पर काम करने वाले जोनाथन फ्रैंक्स खुशी जाहिर की है, और कहा कि मेरे मुवक्किल और उनके परिवार इस दयालु मानवीय फैसलों के लिए कुवैती सरकार के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल अपनी बेगुनाही पर कायम हैं, और उनके तरफ से रिप्रेजेंट किए जाने वाले दूसरे अमेरिकियों को भी कुवैत सरकार द्वारा बाद में रिहा किए जाने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक रिहा किए गए अमेरिकी कैदियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए है.
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हिरासत में लिए गए अमेरिकियों को कुवैत के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर देश के सत्तारूढ़ अमीर द्वारा माफ़ कर दिया गया था. प्रवक्ता ने कहा कुवैत इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सहयोगी है, और हम दुनिया भर में इन प्रयासों में कुवैत और दूसरे भागीदारों के साथ काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं.