trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02033426
Home >>Zee Salaam ख़बरें

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले लिया गया बड़ा फैसला! परिसर के पास नहीं बिकेगी ये हराम चीज

Ram Mandir: जनवरी में अयोद्धया में भगवान श्री राम के मंदिर में एक बड़ा प्रोग्राम होने वाला है. इससे पहले अयोद्धया में एक बड़ा लिया गया है. इस फैसले के तहत अब राम मंदिर के आस पर शराब नहीं बिकेगी.

Advertisement
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले लिया गया बड़ा फैसला! परिसर के पास नहीं बिकेगी ये हराम चीज
Siraj Mahi|Updated: Dec 28, 2023, 08:43 PM IST
Share

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के बहुप्रतीक्षित प्रतिष्ठा समारोह से पहले, राज्य सरकार ने पूरे 84-कोसी परिक्रमा, मंदिर परिसर के पास के इलाके को 'शराब निषेध क्षेत्र' घोषित कर दिया है. 
राज्य के उत्पाद शुल्क मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि शराब की बिक्री और खपत पर पाबंदी लगा दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि शराब की दुकानों को या तो क्षेत्र से स्थानांतरित कर दिया जाएगा या हटा दिया जाएगा.

राम मंदिर के पास नहीं बिकेगी शराब
यह घटनाक्रम अग्रवाल के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात के बाद सामने आया है. मंत्री ने कहा कि वह राम मंदिर महासचिव से मिलने गए थे. उन्होंने आगे कहा कि मंदिर परिसर के भीतर सभी मौजूदा शराब की दुकानों को 'शराब निषेध क्षेत्र' बना दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि नए नियमों के अनुपालन के लिए 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को शराब मुक्त बनाने का निर्देश जारी किया गया है.

22 जनवरी को होगा समारोह
ख्याल रहे कि राम मंदिर के उद्घाटन और 30 दिसंबर को पीएम मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या में बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. अभिषेक समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

अयोद्धया को मिला एयरपोर्ट
आपको बता दें कि आयोद्धया में राम मंदिर बनाने के साथ ही यहां पर एक एयरपोर्ट भी बनाया गया है. इसका उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस हवाई अड्डे के पहले फेज को बनाने में लगभग 1,450 करोड़ रुपये की लागत आई है. 30 दिसंबर को, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस नए खुले हवाई अड्डे के लिए उद्घाटन उड़ानें संचालित करेंगे. दोनों एयरलाइंस पहले ही जनवरी 2024 से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू करने का ऐलान कर चुकी हैं.

Read More
{}{}