Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर मतदान जारी है. यहां 13 नवंबर को 43 सीटों पर चुनाव हो चुका है. इसके भी नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक सत्ता में बने रहना चाहती है, तो वहीं एनडीए गठबंधन सत्ता पर काबिज होने के लिए हर मुम्किन कोशिश कर रही है.
शाम पांच बजे कितने फीसद हुआ मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी फेज में शाम 5 बजे तक 38 विधानसभा सीट पर 67.59 फीसद मतदान हुआ है. इलेक्शन कमीशन के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी फेज में अपराह्न तीन बजे तक 38 विधानसभा सीट पर 61.47 फीसद मतदान हुआ है. इलेक्शन कमीशन के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
Jharkhand Election live: झारखंड में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग फीसद
झारखंड में सुबह 7 बजे से 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक यहां 47.92 फीसद वोट डाले गए. झारखंड में आज दूसरे मरहले की वोटिंग हो रही है. इस मरहले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी बीवी कल्पना सोरेन अपनी किस्मात आजमा रही हैं.
Jharkhand Election live: माहोवादियों ने लगाई ट्रक में आग
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से कुछ घंटे पहले माओवादियों ने लातेहार में पांच ट्रकों में आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के दिन बुधवार को शुरू होने से कुछ घंटे पहले माओवादियों ने लातेहार जिले में कथित तौर पर पांच ट्रकों में आग लगा दी. एक सीनियर अफसर ने बताया कि यह घटना हेरहंज पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले लाट जंगल में रात करीब डेढ़ बजे हुई. ट्रकों को लातेहार में तुबेद कोयला परियोजना में कोयला परिवहन के लिए लगाया गया था. लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया, "ट्रक कोयला डंप करके लौट रहे थे, तभी माओवादियों से अलग हुए प्रतिबंधित झारखंड प्रस्तुति समिति (JPC) के सदस्यों ने उनमें आग लगा दी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."
Jharkhand Election live: 11 बजे तक वोटिंग फीसद
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. ऐसे में यहां सुबह 11 बजे तक 31.37 फीसद वोटिंग हुई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बीवी कल्पना सोरेन ने कहा है कि जनता इस बार सोरेन को वोट देगी.
Jharkhand Election live: हेमंत सोरेन को जनता देगी वोट
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा, "...मैं खुद जा रही हूं और अपील करना चाहूंगी कि हर कोई, चाहे वह पुरुष हो, महिला हो, बूढ़ा हो या जवान, हर कोई बाहर आए और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करे. मुझे अपनी जीत का भरोसा है क्योंकि मैंने गांडेय के लोगों के लिए बहुत मेहनत की है. अगले 5 सालों में, मैं काम जारी रखना चाहूंगी... राज्य के लोग हेमंत सोरेन और हमारे महागठबंधन को वोट देने जा रहे हैं..."
Jharkhand Election live: BJP-NDA गठबंधन की 51 से ज्यादा सीटों पर होगी जीत
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही झारखंड भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने विश्वास जताते हुए कहा कि भाजपा-एनडीए गठबंधन 51 से ज्यादा सीटें जीतेगा और सरकार बनाएगा. क्योंकि राज्य में सत्तारूढ़ हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम पार्टी से लोग असंतुष्ट हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा, "झारखंड में लोगों का मूड हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम सरकार को बदलने का है, क्योंकि पिछले 5 सालों में उनके शासन में उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा है. लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे."
Jharkhand Election live: सुबह 9 बजे तक वोटिंग
झारखंड में 38 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहा है. सुबह 9 बजे तक यहां 12.71 फीसद वोटिंग हुई है. झारखंड में दूसरे मरहले की वोटिंग हो रही है.
Jharkhand Election live: बाबूलाल मरांडी ने की पूजा
झारखंड में चुनाव के दिन भाजपा अध्यक्ष और धनवार से उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने आज अपने आवास पर पूजा-अर्चना की और अपनी मां मीना मुर्मू का आशीर्वाद लिया. झारखंड में आज दुसरे चरण के तहत 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान जारी है.
Jharkhand Election Live: पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के मतदाताओं से अपील की और उनसे बड़ी संख्या में मतदान का रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके प्रत्येक वोट को राज्य की ताकत बताया. सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए मतदान हो रहा है.
Jharkhand Election: विकास के मुद्दे पर करें वोट
झारखंड में जेएमएम सांसद नलिन सोरेन ने कहा, "मैं जल्दी मतदान करने की अपनी परंपरा को जारी रखना चाहता हूं. जो भी विधायक चुने जाएं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे परंपरा को जारी रखें... लोग विकास के मुद्दे पर वोट देंगे... मेरी सरकार सत्ता में बनी रहेगी."
Jharkhand Election: बूथों पर लंबी लाइन
झारखंड में दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है. लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. विधानसभा इलाका दुमका में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े लोग.
#WATCH | #JharkhandElection2024 | People queue up outside a polling booth in Dumka as they await their turn to cast vote for the second and final phase of the state assembly elections. pic.twitter.com/JVN7PD1sDe
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Jharkhand Election Live: झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग शुरू
झारखंड में दूसरे मरहले की विधानसभा वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस दौरान भाजपा-झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "झारखंड में लोगों का मूड हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम सरकार को बदलने का है क्योंकि वे इन 5 सालों में दर्द से गुज़रे हैं. कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने सीएम के पीए से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह काले धन के बिना संभव नहीं है, अगर कोई भ्रष्टाचार में इतना डूबा हुआ है, तो उसके पास हमारे कुछ नेताओं पर आरोप लगाने के अलावा और क्या विकल्प है. भाजपा-एनडीए को 51 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं.
Jharkhand Election: हो रही चुनाव की तैयारी
झारखंड में चुनाव के लिए तैयारी जारी है. मतदान केंद्र संख्या 249- राजकीय बालिका मध्य विद्यालय, जामताड़ा में तैयारी चल रही है. आज झारखंड के 38 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होना है. राज्य की मौजूदा JMM के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाली NDA से है. चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
#WATCH | Preparation underway at polling booth number 249 -Government Girls Middle School, Jamtara for #JharkhandAssemblyElections2024
38 assembly constituencies of Jharkhand to vote in the second phase, today. The incumbent JMM-led coalition government of the state is up… pic.twitter.com/17abdkOb0G
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Jharkhand Election: ये दिग्गज हैं मैदान में
आज झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के तहत 38 सीटों वोट डाले जाएंगे. यहां पर सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए के दरमियान है. दोनों की इज्जत दांव पर लगी है. इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी बीवी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी के अलावा 500 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.