शाम 5 बजे तक 62.31 फीसद हुआ मतदान
लोकसभा इलेक्शन के लिए चौथे फेज में 10 राज्यों में वोटिंग जारी है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसद मतदान हुआ है. आइए जानते हैं किन राज्यों में कितनी फीसद वोटिंग हुई है. आंध्र प्रदेश- 68.09 फीसदी, महाराष्ट्र 52.49 फीसदी, ओडिशा 62.96 प्रतिशत, बिहार- 54.14 फीसदी, जम्मू एवं कश्मीर 35.75 प्रतिशत, झारखंड 63.14 प्रतिशत, मध्य प्रदेश 68.01 प्रतिशत, तेलंगाना 61.16 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 56.35 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 75.66 फीसदी वोटिंग हुई है.
आंध्र प्रदेश- 55.49
बिहार - 45.23
ओडिशा - 52.91
तेलंगाना - 52.34
उत्तर प्रदेश - 48.41
पश्चिम बंगाल - 66.05
जम्मू और कश्मीर - 29.93
झारखंड - 56.42
मध्य प्रदेश - 59.63
महाराष्ट्र - 48.35
आंध्र प्रदेश 40.26%
बिहार 34.44%
जम्मू व कश्मीर 23.57%
झारखंड 43.80%
मध्य प्रदेश 48.52%
महाराष्ट्र 30.85%
ओडिशा 39.30%
तेलंगाना 40.38%
उत्तर प्रदेश 39.68%
पश्चिम बंगाल 51.87%
वोटिंग के दौरान आंध्र प्रदेश में काफी हंगामा हो गया है. यहां वाईएसआरसीपी विधायक अन्नाबाथुनी शिव कुमार ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने मतदान केंद्र में एक मतदाता को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मतदाता ने जवाब में उन्हें थप्पड़ मार दिया. इसके बाद विधायक के समर्थकों ने मतदाता की पिटाई कर दी. विधायक का नाम अन्नाबाथुनी शिवकुमार है. वह तेनाली से विधायक हैं.
चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, 11 बजे तक 24.87 फीसदी मतदान
आंध्र प्रदेश 23.10%
बिहार 22.54%
जम्मू और कश्मीर 14.94%
झारखंड 27.40%
मध्य प्रदेश 32.38%
महाराष्ट्र 17.51%
ओडिशा 23.28%
तेलंगाना 24.31%
उत्तर प्रदेश 27.12%
पश्चिम बंगाल 32.78%
हैदराबाद में भाजपा प्रत्याशी माध्वी लता ओवैसी के खिलाफ खड़ी हैं. उन्होंने हैदराबाद के एक बूथ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने औरतों के नकाब हटवाए और उनके आईडी कार्ड देखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "जो घपला हैदराबाद में हो रहा है वो सोचने वाली बात है. जिंदा लोगों को मुर्दा बनाकर वोट डालने से बचा रहे हैं."
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. टीएमसी के नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा कि सुबह से भाजपा के लोग मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने इसका विरोध किया. इसी बीच भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने हमारे पोलिंग एजेंटों को बार-बार दुर्गापुर के टीएन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ से बाहर निकाला.
ओडिशा में चार लोकसभा सीटों और 28 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान के शुरुआती दो घंटे में लगभग 9.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बेरहामपुर, कोरापुट, नबरंगपुर और कालाहांडी लोकसभा सीटों तथा 28 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं.
बीड से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे का कहना है कि "मेरी मानसिकता सकारात्मक है, मैं शांत हूं. बीड मेरा परिवार है और हम इसका हिस्सा हैं. यहां लोग सुलझे हुए हैं. लोग अपने मतदान में सचेत हैं. हम जीतेंगे. मैं अति आत्मविश्वास में नहीं हूं. 400 पार सच होगा."
चौथे चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी, केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, पंकजा मुंडे, प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष वाई एस शर्मिला कडप्पा और तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा अपनी किस्मत आजमा रही है.
लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग जारी है. आज 13 मई को गूगल ने लोकसभा चुनाव पर अपना डूडल बनाया है. गूगल ने अपने लोगो को इस तरह के डिजाइन किया है कि उसमें नजर आ रहा है कि किसी ने वोट किया है. इसमें तर्जनी में लगी अमिट स्याही भी नजर आ रही है. यह भारतीय चुनाव को दर्शाती है. यह डूडल सिर्फ भारत के लोगों को दिखाई देगा क्योंकि यहां चौथे चरण की वोटिंग जारी है.
लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों, तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों, महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों, ओडिशा की 4 लोकसभा सीटों, मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों और बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है.
आज 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग होगी. आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. इस मरहले में 717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आज आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान है. वहीं उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.