लोकसभा चुनाव का 7वा चरण: शाम 5 बजे तक 58 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में शनिवार को शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान हुआ. चंडीगढ़ के अलावा पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार सीटों, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की छह और झारखंड की 3 सीटों पर भीषण गर्मी के बीच मतदान हो रहा है. ओडिशा में शेष 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान और हिमाचल प्रदेश में छह विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी एक साथ हो रहे हैं. शनिवार के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई मैराथन मतदान प्रक्रिया का समापन हो जाएगा. पश्चिम बंगाल के संदेशखली क्षेत्र में टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसा की घटनाएं सामने आईं और कुछ मतदान केंद्रों पर EVM में गड़बड़ी और धांधली की शिकायतें दर्ज की गईं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित 57 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मतदान चल रहा है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में लगातार तीसरी बार जीत की कोशिश कर रहे हैं.
चुनाव के सातवें चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.68% मतदान हुआ. झारखंड में तीन लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार को अंतिम चरण के मतदान के लिए अपराह्न तीन बजे तक 60.14 प्रतिशत मतदान हुआ. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए शनिवार को हो रहे मतदान में अपराह्न तीन बजे तक 46.38 प्रतिशत मतदान हुआ. चंडीगढ़ की एकमात्र संसदीय सीट पर 52.61 प्रतिशत मतदान हुआ. बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे तक 1.62 करोड़ मतदाताओं में से 43 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा और जहानाबाद लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा. अंतिम चरण के चुनाव में पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे तक 58.46 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा.
बिहार 42.95%
चंडीगढ़ 52.61%
हिमाचल प्रदेश 58.41%
झारखंड 60.14%
ओडिशा 49.77%
पंजाब 46.38%
उत्तर प्रदेश 46.83%
पश्चिम बंगाल 58.46%
चुनाव के सातवें चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.68% मतदान हुआ.
बिहार 42.95%
चंडीगढ़ 52.61%
हिमाचल प्रदेश 58.41%
झारखंड 60.14%
ओडिशा 49.77%
पंजाब 46.38%
उत्तर प्रदेश 46.83%
पश्चिम बंगाल 58.46%
दोपहर 1 बजे तक 57 लोकसभा सीटों पर 40.09 फीसद वोटिंग हुई है. यहां पेश हैं अलग-अलग राज्यों के चुनाव प्रतिशत.
बिहार- 35.65%
चंडीगढ़-40.14%
हिमाचल प्रदेश- 48.63%
झारखंड- 46.80 %
ओडिशा- 37.64%
पंजाब- 37.80 %
उत्तर प्रदेश-39.31%
पश्चिम बंगाल-45.07%
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार में शनिवार को बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई दिग्गजों ने वोट डाला. दिग्गज लोगों ने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट डालने की भी अपील की. राज्यपाल आर्लेकर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, राजभवन परिसर स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे और अपना वोट डाला. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी वोट किया.
8 राज्यों की 57 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.30% मतदान
बिहार- 24.25%
चंडीगढ़-25.03%
हिमाचल प्रदेश- 31.92%
झारखंड- 29.55 %
ओडिशा- 22.64%
पंजाब- 23.91 %
उत्तर प्रदेश-28.02%
पश्चिम बंगाल-28.10%
पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के तहत नौ लोकसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. इस दौरान कई इलाकों में हिंसा और तनाव की खबरें आई हैं. कोलकाता के पास जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर के सतुलिया इलाके में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) और CPI(M) समर्थकों के बीच झड़प की खबर है. झड़ में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया. दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में गुस्साई भीड़ ने मतदान केंद्रों में जबरन घुसकर एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को जब्त कर लिया और उसे पास के तालाब में फेंक दिया.
शनिवार को वोट डालने के बाद TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने भी घर से निकलने से पहले 10 मिनट तक ध्यान लगाया, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की तरह इसे मीडिया का तमाशा नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल पहले ही 6 चरणों में कम से कम 22 सीटें जीत चुकी है और उन्हें अंतिम चरण में सभी 9 सीटें जीतने का भरोसा है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने शनिवार को पंजाब में अपने गृहनगर जालंधर में मतदान किया. मतदान के बाद हरभजन ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने सबसे मतदान करने की अपील की. हरभजन ने कहा, "हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. मैं सभी से अपील करूंगा कि वे बाहर आएं, वोट दें और ऐसी सरकार चुनें जो आपके लिए काम कर सके." आम चुनाव के अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों के लिए आज एक साथ मतदान हो रहा है.
8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान हुआ है.
बिहार- 10.58 %
चंडीगढ़-11.64%
हिमाचल प्रदेश- 14.35%
झारखंड- 12.15 %
ओडिशा- 7.69%
पंजाब- 9.64 %
उत्तर प्रदेश-12.94%
पश्चिम बंगाल-12.63%
पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के लोकसभा चुनाव से पहले पंश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है. यहां के दक्षिण चौबीस परगना में (31 मई 2024) को बम फेंका गया. इसके अलावा भांगर में मतदान से पहले शनिवार की सुबह भी हिंसा की खबर है. बताया जाता है कि झड़प में ISF और टीएमसी के करीब 10 कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. ISF और CPI(M) के कार्यकर्ताओं ने TMC पर हमले का इल्जाम लगाया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में वोट डाला. भाजपा सांसद और गोरखपुर से प्रत्याशी रवि किशन ने अपनी पत्नी प्रीति किशन के साथ वोट डाला. उन्होंने कहा, "मैंने अपना वोट विकसित भारत, राम राज्य और भारत तो विश्व गुरु बनाने के लिए डाला है." उन्होंने अपनी बीवी के साथ वोट डाला है. पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने अपना वोट डाला है. इस मौके पर उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में वोट करने आएंगे और मैं चाहता हूं कि जालंधर में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो. यह हमारा कर्तव्य है. ऐसी सरकार लानी चाहिए जो लोगों के लिए काम कर सके. मैं बिल्कुल भी वीआईपी नहीं हूं, वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए.अगर कोई लंगर के लिए कतार में खड़ा हो सकता है तो यहां भी खड़ा हो सकता है."
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान सबह 7 बजे शुरू हो गया है. प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. मतदाता लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 57 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
7वें चरण में कई वीआईपी सीटें हैं. जिसपर सबकी निगाहें हैं. उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. गोरखपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन चुनाव लड़ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट दिया है. इनके खिलाफ कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है. हिमाचल के हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. टीएमसी पार्टी ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अभिषेक बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा है. बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं.
आज लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण का चरण का चुनाव है. इस चरण में सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में वोटिंग होगी. चुनाव सुबह 7 बजे शुरू होगा. यहां शाम 5 बजे तक चलेगा.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.