trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02190612
Home >>Zee Salaam ख़बरें

92 साल की उम्र में भी नहीं जुड़ा था वोटर लिस्ट में नाम; CEO की पहल पर खलील अंसारी पहली बार डालेंगे वोट

Jharkhand News: झारखंड में साहिबगंज जिले के 92 साल के खलील अंसारी अपनी जिंदगी में पहली बार देश की 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे इलेक्शन में वोट डालेंगे. वोटर लिस्ट में अब तक उनका नाम नहीं जुड़ पाया था. पढ़िए, पूरी खबर

Advertisement
92 साल की उम्र में भी नहीं जुड़ा था वोटर लिस्ट में नाम; CEO की पहल पर खलील अंसारी पहली बार डालेंगे वोट
Sabiha Shakil|Updated: Apr 05, 2024, 05:23 PM IST
Share

92 years Old Khalil Ansari Will Vote First Time: झारखंड में साहिबगंज जिले के 92 साल के खलील अंसारी अपनी जिंदगी में पहली बार देश की 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे इलेक्शन में वोट डालेंगे. वोटर लिस्ट में अब तक उनका नाम नहीं जुड़ पाया था. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की हिदायात पर उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जा रहा है. दरअसल, चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर शुक्रवार को साहेबगंज जिले के मंडरो ब्लॉक में दुर्गम क्षेत्र में स्थित वोटिंग सेंटर का अचानक मुआयना करने पहुंचे थे. उन्होंने गांवों में जाकर सीनियर और माजूर वोटर्स से मुलाकात की. इस दौरान बड़खोरी गांव के रहने वाले 92 साल के खलील अंसारी से बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि उनका नाम आज तक वोटर लिस्ट में जुड़ नहीं पाया है. खलील अंसारी माजूर हैं.

चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर की पहल पर जोड़ा गया नाम
उन्होंने चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर को बताया कि, पहले में वे बिहार के पूर्णिया जिले में रहते थे, लेकिन अब बड़खोरी में रह रहे हैं. एक्टिव नहीं रहने की वजह से उनका नाम कभी वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं हो पाया. इस पर मुताल्लिका कर्मियों को हिदायात दी गईं कि खलील अंसारी का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए फॉर्म भरवाकर फौरी तौर पर अमल पूरा किया जाए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शुक्रवार को मंडरो प्रखंड में तकरीबन 10 वोटिंग सेंटर्स का जायजा लिया और वहां मुहय्या सहूलियात का जायजा लिया. वह कई वोटिंग सेंटर्स का जायजा लेने के लिए पैदल चलकर पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने सीनियर शहरियों से मुलाकात की और उनसे मताधिकार के इस्तेमाल करने के लिए उन्हें सजग रहने की अपील की.

झारखंड में 4 चरणों में चुनाव
उन्होंने वोटिंग सेंटर, जागरूकता समूह के मेंबर्स की लिस्ट और वोटर लिस्ट भी देखी. नये वोटर्स का नाम जोड़ने से संबंधित प्रपत्र 6 संग्रह कर नाम जोड़ने के अमल का निष्पादन समय सीमा के अंदर करने की हिदायात दीं. सभी वोटिंग सेंटर्स पर साफ टॉयलेट और उसमें रनिंग वाटर का इंतेजाम करने के अलावा साफ पीने के पानी का इंतेजाम यकीनी बनाने की भी हिदायात दीं. बता दें कि झारखंड में कुल 4 फेज में इलेक्शन कराए जाएंगे, जबकि 4 जून को मतगणना होगी.

Read More
{}{}