Lok Sabha Result 2024 Muslim Candidates: लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बीते रोज सब को हैरान कर दिया. एनडीए को 292 सीटें मिली और इंडिया ब्लॉक को 234 सीटें मिली हैं. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस बार बेहद कम तादाद में मुस्लिम केंडिडेट संसद जाएंगे.
इस लोकसभा चुनाव में 26 मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जिनमें टीएमसी के उम्मीदवार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान भी शामिल हैं. पठान ने बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी पर उल्लेखनीय जीत हासिल की है.
इस चुनाव में केवल 78 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए गए थे, जो पिछले बार के मुकाबले काफी कम हैं. पिछले लोकसभा चुनावों में 115 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे. इसके बावजूद भी कई मुस्लिम उम्मीदवारों ने बेहतरीन जीन हासिल की है.
सहारनपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने 64,542 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं कैराना में समाजवादी पार्टी की 29 साल की उम्मीदवार इकरा चौधरी ने बीजेपी के प्रदीप कुमार को 69,116 वोटों से हराया. अफजल अंसारी ने 5.3 लाख वोटों के साथ अपनी गाजीपुर सीट बरकरार रखी, और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में भाजपा की माधवी लता कोम्पेला को 3,38,087 वोटों के अंतर से हराया. समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह ने रामपुर सीट 4,81,503 वोटों से जीती, और जिया उर रहमान ने संभल सीट 1.2 लाख वोटों के अंतर से जीती.
लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा 27,862 वोटों से जीते. एक अन्य निर्दलीय अब्दुल रशीद शेख ने जम्मू-कश्मीर की बारामुल्ला सीट पर 4.7 लाख वोटों से जीत हासिल की. अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद ने 2,81,794 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हराया. श्रीनगर में एनसी उम्मीदवार आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी को 3,56,866 वोट मिले.