trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02855828
Home >>Zee Salaam ख़बरें

MP पुलिस ने ड्रग्स तस्कर शाहवर अहमद का निकाला जुलूस, ब्लैकमेल, बलात्कार और धर्मांतरण से जुड़ा है मामला

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश पुलिस ने ड्रग्स के साथ शाहवर अहमद नाम के एक युवक और उसके एक भतीजे को गिरफ्तार किया है. वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य ने दावा किया है कि इन मुल्जिमों के संबंध धर्मांतरण ग्रुप से हैं, जो कॉलेज के लड़कियों को ब्लैकमेल कर धर्मपरिवर्तन के लिए दबाव बनाते थे.  

Advertisement
MP पुलिस ने ड्रग्स तस्कर शाहवर अहमद का निकाला जुलूस, ब्लैकमेल, बलात्कार और धर्मांतरण से जुड़ा है मामला
Zeeshan Alam|Updated: Jul 26, 2025, 11:50 AM IST
Share

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में ड्रग्स रैकेट का एक बड़ा खुलासा किया है. यहां मध्य प्रदेश पुलिस ने राजधानी भोपाल में 'शरीफ भाई लेन' पर एमडीएमए ड्रग के साथ गिरफ्तार किए गए मुल्जिमों  शाहवर अहमद का जुलूस निकाला. बता दें कि ड्रग्स के आरोपियों तार बलात्कार, ब्लैकमेल से लेकर धर्मांतरण तक जुड़ा है. 

इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने दावा किया है कि गिरफ्तार मुल्ज़िम कॉलेज की लड़कियों के साथ बलात्कार के मामले से जुड़ा है. मुल्जिम शहवार अहमद के फोन से आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद की गई है. 

इन बलात्कारों के पीछे है धर्मांतरण ग्रुप-प्रियंक कानूनगो
प्रियंक कानूनगो मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 1 जुलाई को, उन्होंने एक निजी कॉलेज से जुड़े एक मामले (बलात्कार और ब्लैकमेलिंग) के बारे में मध्य प्रदेश सरकार को प्राथमिक रिपोर्ट पेश की थी. उन्होंने बताया कि कॉलेज में लड़कियों को रैगिंग की धमकी दी गई थी, फिर उन्हें बचाकर उनका विश्वास जीता गया और उनसे दोस्ती कर बलात्कार किया गया. प्रियंक कानूनगो ने दावा किया है कि इन घटनाओं के पीछे एक धर्मांतरण ग्रुप का हाथ है. 

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करते थे, ब्लैकमेल
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अभी तक कथित धर्मांतरण ग्रुप के सदस्यों को पकड़ नहीं पाई है. कानूनगो ने बताया कि पीड़ित युवतियों से दोस्ती कर उन्हें पार्टी में ले जाया जाता था और उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार किया जाता था. कानूनगो ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आपत्तिजनक स्थिति में पीड़ित लड़कियों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था और धर्मपरिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया जाता था. 

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस के मुताबिक शाहवर अहमद और उसके भतीजे यासीन अहमद को हाल ही में 'नशे से दूरी है ज़रूरी' अभियान के तहत एमडीएमए ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया था.
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि वह जांच के सिलसिले में मुल्जिम शाहवर अहमद को शहर स्थित उसके घर ले गए. जबकि, यासीन अहमद को जांच के सिलसिले में राजस्थान ले जाया गया है.

मामले की हो रही है जांच
भोपाल के SP हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि पुलिस इन दिनों ड्रग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और हाल ही में पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स के साथ दो मुल्जिमों (यासीन अहमद और शाहवर अहमद) को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पूछताछ में कुछ और नाम भी सामने आए हैं. इसके अलावा, आरोपियों के फोन से कुछ आपत्तिजनक वीडियो और मारपीट के वीडियो भी बरामद हुए हैं. अब पुलिस मुल्जिमों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है. 

Read More
{}{}