trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02625499
Home >>Zee Salaam ख़बरें

महाकुंभ: महिलाओं के खिलाफ साबिर को आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी, जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हजारों लोग घायल हो गए हैं. महाकुंभ में मची भगदड़ पर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है.

Advertisement
महाकुंभ: महिलाओं के खिलाफ साबिर को आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 31, 2025, 04:48 PM IST
Share

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली के एक व्यक्ति के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद मीरगंज निवासी मुल्जिम साबिर हुसैन के विरुद्ध मीरगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 (झूठी जानकारी, अफवाह फैलाना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

सीओ ने क्या कहा?
सीओ के मुताबिक, मीरगंज थाने के उप निरीक्षक यतेन्द्र कुमार ने इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कराया गाय है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पोस्ट की जानकारी मिली है, जिसमें जिले के मीरगंज निवासी साबिर हुसैन पर महाकुंभ को लेकर फर्जी खबर प्रसारित करने का आरोप है.

साबिर ने किया था ये पोस्ट
शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित उक्त पोस्ट की जांच से पता चला कि इसे बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय खाम कस्बा निवासी साबिर हुसैन ने पोस्ट किया था. पुलिस के अनुसार इस पोस्ट से हिन्दू धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं और हिन्दू धर्म के लोगों में काफी रोष है. सीओ ने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. 

महाकुंभ भगदड़ में 40 की मौत
गौरतलब है कि महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी, जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हजारों लोग घायल हो गए हैं. महाकुंभ में मची भगदड़ पर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है, लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कई लोग उत्तर प्रदेश सरकार को कोस रहे हैं.

Read More
{}{}