trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02292298
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Maharaj Controversy: आमिर खान के बेटे की फिल्म की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक, हिंदू ग्रुप ने दी थी याचिका

HC on Maharaj Movie: गुजरात हाई कोर्ट आमिर खान की फिल्म महाराज की रिलीज पर रोक लगा दी है. कोर्ट का यह फैसला हिंदू पक्ष की याचिका के बाद आया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Maharaj Controversy: आमिर खान के बेटे की फिल्म की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक, हिंदू ग्रुप ने दी थी याचिका
Sami Siddiqui |Updated: Jun 14, 2024, 09:59 AM IST
Share

HC on Maharaj Movie: गुजरात हाई कोर्ट ने गुरुवार को आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' की रिलीज पर रोक लगा दी है. यह रोक हिंदू समूह की याचिका के बाद लगाई गई है, जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म एक हिंदू संप्रदाय के अनुयायियों के खिलाफ हिंसा भड़काने का काम करेगी.

आमिर की फिल्म महाराज पर लगी रोक

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​के जरिए डायरेक्ट की गई और आदित्य चोपड़ा के जरिए प्रोड्यूज की गई यह फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी. भगवान कृष्ण के भक्तों और वल्लभाचार्य (पुष्टिमार्ग संप्रदाय) के अनुयायियों की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट का यह फैसला आया है. याचिका में आरोप लगाया गया था कि यह फिल्म, जो जाहिर तौर पर 1862 के महाराज मानहानि मामले पर आधारित है, सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है और संप्रदाय और हिंदू धर्म के अनुयायियों के खिलाफ हिंसा भड़का सकती है.

याचिका के मुताबिक, 1862 का महाराज मानहानि मामला, जो "एक प्रमुख व्यक्ति के जरिए कदाचार के आरोपों" से पैदा हुआ था और जिसका फैसला बॉम्बे के हाई कोर्ट के अंग्रेजी न्यायाधीशों के जरिए किया गया था, हिंदू धर्म की निंदा करता है और भगवान कृष्ण के साथ-साथ भक्ति गीतों और भजनों के खिलाफ "गंभीर रूप से ईशनिंदा वाली टिप्पणियां" करता है."

क्या दिया ग्रुप ने तर्क

ग्रुप ने यह भी तर्क दिया कि फिल्म को ट्रेलर या किसी प्रचार कार्यक्रम के बिना गुप्त तरीके से रिलीज़ करने की कोशिश की जा रही है ताकि कहानी तक लोगों की पहुँच को रोका जा सके. यह भी तर्क दिया गया कि अगर ऐसी फिल्म को रिलीज़ होने दिया गया तो उनकी धार्मिक भावनाओं को गंभीर ठेस पहुंचेगी और इससे काफी नुकान होगा.

कोर्ट ने क्या कहा?

गुजरात हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति संगीता विशेन ने पुष्टिमार्गियों की दलीलों पर विचार किया और किसी भी तरह से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए अंतरिम आदेश पारित किया. अब इस मामले की सुनवाई 18 जून को होगी. सोशल मीडिया पर भी यह काफी ट्रेंड हो रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Read More
{}{}